Site iconSite icon Tezkhabar24.com

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ईश्वर पाण्डेय ने की क्रिकेट से सन्यास की घोषणा…

ग्वालियर में क्रिकेट कैंप के दौरान अंतर्राष्ट्रीय व प्रथम श्रेणी के क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषण
तेज खबर 24 रीवा।
देश और प्रदेश सहित विंध्य के क्रिकेट खेल प्रेमियों के लिये बेहद ही बुरी खबर है। खबर है कि विंध्य के पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ईश्वर पाण्डेय ने अंतराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। अपने इस बड़े फैसले को लेकर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ईश्वर पाण्डेय ने तेज खबर 24 से बातचीत की और बताया कि यह निर्णय उनका खुद का निर्णय है। उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कहना चाहते है जिसके चलते उन्होंने यह निर्णय लिया है। फिलहाल ईश्वर पांडे ग्वालियर में है और क्रिकेट के कैंप में हैं जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।


वर्ष 2007 से की थी क्रिकेट की शुरुआत
बता दें ईश्वर पांडे ने वर्ष 2007 में क्रिकेट की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यानी भारतीय टीम तक का लंबा सफर तय किया है। अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए ईश्वर पांडे ने कहा कि आज वह दिन आ गया है और भारी मन के साथ मैनें अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने वर्ष 2007 में इस अविश्वसनीय यात्रा की शुरुआत की थी और आज तक मैदान पर और बाहर बिताए गए हर क्षण का उन्होंने आनंद लिया है।

भारतीय टीम का हिस्सा बनना ही सपना था
ईश्वर ने कहा कि वह बहुत छोटे से शहर मध्यप्रदेश के रीवा से है और भारतीय टीम में स्थान बनाना हमेशा से उनका एक सपना था और उसे हासिल करना हमेशा मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगी। ईश्वर ने कहा कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मुझे आज भी बुरा लगता है कि मुझे अपने देश के लिए खेलने के लिए मौका नहीं मिला। मैं हमेशा एक अनकेप्ड भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में जाना जाता रहूंगा।


सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रुम साझा करना बेहद ही खास था
विराट कोहली, एमएस धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ईशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार जैसे आधुनिक युग के महान लोगों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना बहुत ही खास था और लीजेंड सचिन तेंदुलकर सर के खिलाफ मैच खेलना एक सपने जैसा था,। मैं उनकी वजह से क्रिकेट देखना शुरू किया था और बचपन से ही उनका प्रशंसक था


परिवार के साथ अपनों का मिला साथ
उन्होंने कहा कि पहली बार आईपीएल एक्सपोजर देने के लिए यह सपना जैसा था। मेरे लिए दुनिया की सबसे पसंदीदा टी20 लीग में सबसे बड़े वैश्विक सितारों के खिलाफ खेलना एक बड़ा अवसर थां। ईश्वर ने कहा मेरी मां और मेरे स्वर्गीय पिता जी को धन्यवाद है जिनसे मुझे उम्मीद है कि मैंने क्रिकेट में जो हासिल किया उस पर उन्हें गर्व होगा। मेरी बेटी अश्विका जो मुझे हर दिन एक बेहतर व्यक्ति बनाने के लिए प्रेरित करती है, मेरी पत्नी अक्षिता को मेरे निरंतर रहने के लिए हमेशा मेरा साथ देने के लिए आगे रहती है। मेरे करीबी दोस्त वरुण शर्मा, उदित बिरला, धीरेंद्र चौहान का बहुत.बहुत धन्यवाद है। मेरे क्रिकेट यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा होने के लिए आलोक बिरला का विशेष उल्लेख रहा है। मैं कमल श्रीवास्तव सर, एरिल एंथोनी मेरे कोच संजय जगदाले सर, अभय खुरासिया सर को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करके मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनाने में मार्गदर्शन दिया। ईश्वर पांडे ने अपनी सभी सहयोगी और प्रशंसकों को धन्यवाद कहते हुए अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Exit mobile version