Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में बिक रही थी नकली जींस : होलसेल दुकानों में पड़ा छापा, नकली जींस का स्टाक हुआ बरामद…

हरियाणा की मशहूर मुफ्ती कंपनी के नाम से रीवा में बेंची जा रही नकली जींस, कंपनी के सर्वे में नकली कारोबार का हुआ भंडाफोड़…
तेज खबर 24 रीवा।
आपने अब तक बाजारों में नकली इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान, प्लास्टिक का सामान या खाने पीने का सामान बिकने खबर सुनी होगी लेकिन रीवा में नकली कपड़े बेंचने का मामला पहली बार प्रकाश में आया। दरअसल रीवा में देश की मशहूर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर पुरुषो के पहेनने वाली नकली जींस बेंची जा रही थी। इसका खुलाशा कंपनी के इनवेस्टिगेटर आफीसर द्वारा किए गए सर्वे के दौरान हुआ, जहां पता चला कि कंपनी के नाम पर डूप्लीकेट जींस बाजार में बेंची जा रही है जिससे कंपनी को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही सरकार से टैक्स की चोरी भी की जा रही है।


हरियाणा से रीवा आए कंपनी के अधिकारी ने आज शहर की सिटी कोतवाली पुलिस के साथ नकली जींस बेंचने वाले होलसेलरो की दो दुकानों में छापा मारा हैए जहा भारी मात्रा में नकली जींस का स्टाक बरामद किया गया है ।
कार्यवाही के संबंध में ब्रांडेड जीस बनाने वाली हरियाणा की कंपनी के अधिकारी प्रहलाद नायक ने बताया कि पूर्व में कंपनी के इनवेस्टिगेटर आफीसर द्वारा किये गए सर्वे में सामने आया कि रीवा में उनकी कंपनी के नाम पर नकली जींस बाजार मे बेंची जा रही थी। इसके अलावा कंपनी का ब्रांड बेंचने वाले व्यापारियों ने भी शिकायत की थी। कंपनी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और रीवा पहुंचकर डुप्टीकेट जींस बेंचने वाले व्यापारियों के खिलाफ शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराते हुये शहर के दो होलसेलरों की दुकानों में छापोमार कार्यवाही की जिस दौरान दुकानों में बड़ी मात्रा में कंपनी के नाम पर बेंची जा रही जीस का स्टॉक बरामद हुआ है।


इन होलसेलरों की दुकान में पड़ा छापा
कोतवाली पुलिस के मुताबिक हरियाणा की कंपनी के शिकायत पर शहर के दो होलसेलर दुकानों में छापेमार कार्यवाही की गई है। बताया गया कि जानकी पार्क में संचालित राम स्टोर व सांई गारमेंट्स दुकान से भारी मात्रा मे ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली जींस का स्टॉक मिला है। मामले में दुकान संचालकों के खिलाफ कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर कॉपी राइट एक्ट के तहत प्रकरण पजीबद्ध किया जा रहा है।

रीवा में जोरों पर बिक रहा नकली प्रोडक्ट
रीवा जिले में नकली प्रोडक्ट बेंचने का गोरखधंधा तेजी के साथ फल फूल रहा है। आए दिन ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली सामान बेचने वाले पकड़े जा रहे हैं। मोटी कमाई के लिए ग्राहकों को चूना लगाने का कारोबार बदस्तूर जारी है। यहां इलेक्ट्रानिक्स सामान के साथ साथ नकली इंजन ऑयल से लेकर प्लास्टिक की नकली पाइप बेंचने तक का मामला प्रकाश में आ चुका है जिसके बाद अब नकली जींस के कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। बताया गया कि कंपनी के नाम का स्टीकर लगाकर बाजार में मुफ्ती ब्रांड की जींस बेंची जा रही थी जिससे कारोबारी कंपनी के साथ साथ सरकार को भी चूना लगा रहे थे।

Exit mobile version