Site iconSite icon Tezkhabar24.com

खबरदार, सड़क पर मवेशी छोड़ा तो दर्ज होगी FIR : पशुपालकों को चिंहित कर पुलिस करेगी पशु क्रूरता अधिनियम की कार्यवाही…

सड़क में विचरण करने वाले बेसहारा पशुओं को अभियान चलाकर भेजा जायेगा गौशालाए कलेक्टर ने आमजन से पशुओं को सड़क में न छोड़ने की अपील
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिला प्रशासन सड़कों में विचरण करने वाले पशुओं को अब गौशाला पहुंचाने का अभियान शुरु करने जा रही है। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन ने ऐसे पशुपालकों को खबरदार भी किया है जिनके द्वारा पशुओं क़ो बेसहारा छोड़ दिया जाता है। प्रशासन अब ऐसे पशुपालकों को चिंहित कर उनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराएगी।
दरअसल यह निर्देश आज रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने कलेक्ट्रेट में आयोजित एक बैठक के दौरान किए है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े व विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


जानकारी के मुताबिक बुधवार को कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिन विभागों की सड़कों में आवारा पशु मिलें उनमें लगे टैग से पशुपालकों की पहचान कराकर उनके विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करायें तथा उपलब्ध संसाधनों से संबंधित गौशालाओं में पशुओं को भेजने की व्यवस्था करायें।
उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे पशुओं को बांधने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। सघन अभियान चलाकर सभी राजमार्ग एवं अन्य सड़कों में विचरण करने वाले पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जिन पशुपालकों के पशु गौशालाओं में रखे जायेंगे वहां से उन्हें छोड़ने पर एक हजार रूपये जुर्माना भी भरना होगा। उल्लेखीय है कि पशुओं में टैग के आधार पर पशुपालकों की पहचान का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।


कलेक्टर ने की अपील
कलेक्टर ने जिले के समस्त पशुपालकों से अपील की है कि सड़क में बेसहारा पशुओं को न छोड़ें तथा सड़क के किनारे इन्हें न बांधे। उन्होंने कहा कि पशुओं के सड़क में विचरण करने से दुर्घटना होने पर मनुष्यों की जान जा सकती है साथ ही पशु भी दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि पशुओं व मनुष्यों के जीवन को बचाने में सहयोग करें तथा पशुओं को न छोड़ें। बैठक में उप संचालक पशुपालन डॉण् राजेश मिश्रा सहित विभिन्न सड़क निर्माण से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version