Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सरकारी स्कूल की शर्मनाक तस्वीर : मासूम बच्चों से टीचर ने साफ कराया टॉयलेट, वीडियो हुआ वायरल

बच्चों ने कहा टीचर के कहने पर कर रहे थे टायॅलेट की सफाई, वायरल वीडियो से शिक्षा जगत में मचा हड़कंप
तेज खबर 24 शहडोल।
मध्यप्रदेश की सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिये एक ओर जहां शिवराज सरकार दावे कर रही है तो वहीं सरकारी स्कूलों की शर्मनाक तस्वीरें उन दावों की पोल खोल रही है। एक दिन पूर्व ही रीवा जिले के एक सरकारी स्कूल के बच्चों से उनके वजन से अधिक भारी भरकम डिब्बें में पानी भराने का मामला प्रकाश में आया था तो वहीं अब शहडोल जिले की प्राथमिक शाला में मासूम बच्चों से स्कूल का टॉयलेट साफ कराने का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है।


दरअसल शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाले जयसिहंनगर के शासकीय स्कूल से बेहद शर्मनाक और अमानवीय तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सामने आए वीडियो में स्कूल के मासूम छात्र टॉयलेट साफ करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि, छात्रों से स्कूल का टॉयलेट साफ करने का आदेश स्कूल टीचर द्वारा दिया गया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। वीडियो प्रशासन के सामने भी पहुंचा है, जिसके बाद संबंधित के खिलाफ एक्शन लेने की बात की जा रही है। फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि वायरल हुआ वीडियो शहडोल जिले के जयसिंह नगर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला खरिखा टोला मीठी का है। बताया जाता है कि स्कूल के ही शिक्षक द्वारा बच्चों से टॉयलेट साफ कराया जा रहा है। बच्चे जब टॉयलेट की सफाई कर रहे थे तभी किसी व्यक्ति ने वीडियो को मोबाइल में कैद कर लिया जो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। स्कूली छात्रों से टॉयलेट की सफाई का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी लगते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरु की।


स्कूल में कक्षा से 1 से 5 वीं तक 19 छात्र और शिक्षक 2
जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला खरिखा टोला मीठी के स्कूल में 1 से लेकर कक्षा 5 तक में कुल 19 बच्चे पढ़ाई करते हैं। इन्हें पढ़ाने का प्रभार दो शिक्षकों के कधों पर है। छात्रों का आरोप है कि, शिक्षक कभी भी समय पर स्कूल नहीं आते और रोजाना छात्रों से स्कूल परिसर की साफ सफाई तो कराते ही हैं, साथ ही टॉयलेट तक साफ करवाते हैं।

दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाही, जांच शुरु
मामले को लेकर शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जानकरी लगते ही सीईओ, बीईओ और सीएसी को मौके पर जांच करने भेजा है। जांच रिपोर्ट के आने पर दोषियों के खिलाफ कारर्वाई की जाएगी। वहीं, इस मामले पर शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने भी संज्ञान लिया है। उनका कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version