Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में महिला से लूट : लुटेरों ने महिला से बेटे को जान का खतरा बता उतरवाए गहने फिर लूटकर हो गए फरार…

लुटेरे ने पहले खुद को अयोध्या का बता पूंछा अस्पताल का पता फिर बेटे की जान को खतरा बताकर डराया और उतरवा लिए गहने…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक बार फिर सरेराह एक महिला के साथ लूट का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने पहले महिला को अपनी बातों में फंसाया और फिर उसे डराते हुए उसके गहने उतरवा लिए जिसके बाद महिला का पर्स लूटकर फरार हो गए।


पीड़ित महिला के मुताबिक बदमाशों की संख्या दो थी जिनमें से एक ने पहले उसे खुद को अयोध्या का बताते हुए अस्पताल का पता पहुंचा और कुछ ही देर में दूसरा युवक आया और उसके बेटे की जान को खतरा बताकर उसे डराते हुए गहने उतार कर पर्स में रखने की सलाह दी। बदमाशों की बातों पर आकर डरी और सहमी महिला नें जैसे ही गहनें उतारकर पर्स में रखें तभी बदमाश पर्स छीनकर फरार हो गए। घटना गुरुवार की दोपहर शहर के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित पीटीएस चौराहे की है। पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज करा दी है जिसके बाद पुलिस नें बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमारी सेन निवासी पुलिस लाइन अपने पुत्र श्याम सेन के साथ नगर निगम किसी काम से पैदल जा रही थी। पुत्र मां को पीटीएस चौराहे पर छोड़कर वापस लौट गया तभी महिला को अकेला देख एक अज्ञात युवक उनके पास आया और बोला कि मैं अयोध्या से आया हूं हॉस्पिटल जाने वाला रास्ता बता दीजिएए इसी दौरान दूसरा युवक आया और महिला से बोला कि आपके बेटे की जान को खतरा है आपने जो भी सोने के जेवरात पहन रखे हैं उसको बैग में रख लीजिए। युवकों की बातों में आकर घबराई महिला ने कान का झुमका और मंगलसूत्र सहित मोबाइल को पर्स में रख लिया। जैसे ही महिला ने पर्स में जेवरात और मोबाइल रखे तभी दोनों बदमाश महिला का पर्स छीन कर पैदल ही फरार हो गए। घटना के बाद महिला चीखती चिल्लाती रही लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश वहां से गायब हो चुके थे। पीड़ित महिला ने पुत्र के साथ थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है जिसे पुलिस नें जांच में लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version