Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मंटू मिश्रा की गैंग का 6वां वीडियो वायरल : रीवा में बाइकर्स गैंग ने बस्ती के बीच की युवक की बेरहम पिटाई…

गैंग के सरगना पर हो चुकी है एनएसए की कार्यवाही, गैंग में शामिल एक बदमाश पुलिसकर्मी का पुत्र
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में इन दिनों वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो को देखने के बाद यह कहने में जरा भी गुरेज नहीं होगा कि रीवा में गुण्डाराज कायम हो चुका है। सोशल मीडिया में एक के बाद एक वायरल होने वाले वीडियो जिले में कायम हो चुके गुण्डाराज का जीता जागता उदाहरण पेश कर रहे हैं। हांलाकि वीडियो में नजर आ रहे बदमाश उसी मंटू मिश्रा की गैंग के है जिन्हें पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा है लेकिन गैंग के कई सदस्य अभी भी फरार है जिससे लोगों में अभी भी इनका भय बना हुआ है।


खुद को टीआई का पुत्र बताता है बदमाश
चौकाने वाली बात तो यह है कि मारपीट की घटनाओं के वायरल होने वाले वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहा एक बदमाश पुलिसकर्मी का पुत्र है जो खुद को टीआई का बेटा बताता है और पिता की वर्दी का रौब दिखाकर वह लोगों को डराता धमकाता है। इतना ही नहीं आरोपी की पहचान भी कुछ पुलिसकर्मियों से भी है जिसे उन पुलिसकर्मियों का संरक्षण भी प्राप्त है।


काफी दिन पुराना वीडियो हुआ वायरल…
दरअसल वायरल हुआ यह वीडियो शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र का है जो काफी दिन पुराना है। वीडियो में मारपीट करने वालों में बाइकर्स गैंग का सरगना मंटू मिश्रा है जो अपने साथियों के साथ मिलकर बस्ती के बीचों बीच एक शख्स के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट करता नजर आ रहा है। बता दें कि मंटू मिश्रा सहित उसके कुछ साथियों को हाल ही में समान पुलिस ने सुट्टा बार सहित गोलीकांड मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की मांने तो गैंग में दर्जनभर से अधिक लोग है जिन्हे चिंहित कर तलाश जारी है लेकिन गैंग द्वारा पूर्व में की गई घटनाओं का वीडियो अब आए दिन वायरल हो रहे है।


गैंग के आधा दर्जन वीडियो आए सामने
गौरतलब है कि रीवा में गैंग बनाकर लोगां में दहशत फैलाने वाले बदमाशों के अब तक आधा दर्जन वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके है। पुलिस के मुताबिक गैंग का सरगना मंटू मिश्रा है जिसके द्वारा अपने हम उम्र लडकों को गैंग में शामिल कर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। अब तक वायरल हुये वीडियो में एक ही गैंग के सदस्य अलग अलग लोगों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है।


गैंग के सरगना पर एनएसए की कार्यवाही
रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहे है वह पूर्व में पकडे़ जा चुके आदतन अपरधी मंटू मिश्रा की गैंग के है। उन्होने बताया कि मंटू मिश्रा पर एनएसए की कार्यवाही की जा चुकी है। अब उसके खिलाफ जितने भी मामले सामने आ रहे है उसमें प्रकरण पंजीबद्ध कर उसके आपराधिक रिकार्ड में जोड़ा जा रहा है। एसपी ने कहा कि इस तरह के अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version