दोस्त के साथ मंदिर गई थी किशोरी, बदमाशों ने दोनों को बंधक बनाकर गैंगरेपकांड को दिया अंजाम…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दरिंदगी की हद पार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है यहां एक दोस्त के साथ मंदिर गई नाबालिक लड़की को बदमाशों ने ना सिर्फ बंधक बना लिया बल्कि बारी बारी से किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात को भी अंजाम दिया है। घटना के दौरान पीड़ित किशोरी सहित उसका दोस्त बक्स देने की मिन्नतें करता रहा लेकिन बदमाशों को उन पर जरा भी तरस नहीं आया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने किशोरी व उसके दोस्त से मारपीट भी की और चांदी की पायल के साथ साथ मोबाईल भी छीन कर ले गए।
दरअसल गैंगरेप की यह घटना जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित अष्टभुजी माता मंदिर के समीप बने कूड़े की है जहां दोस्त के साथ मंदिर गई किशोरी को आधा दर्जन बदमाशों नें दरिंदगी का शिकार बनाया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर एक नाबालिक लड़की अपने दोस्त के साथ अष्टभुजी माता मंदिर में दर्शन करने आई थी, जहां दर्शन करने के उपरांत दोनों एक खाली जगह पर बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी वहां पहुंचे आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और धमकाते हुए उन्हें जबरन मंदिर के समीप स्थित कूड़े के नीचे ले गए। बदमाशों ने यहां किशोरी के दोस्त के सामने उसकी आबरू को तार तार करते हुए बारी बारी से गैंग रेप किया और फिर दोनों को बंधक बना लिया।
पीड़ित नाबालिक लड़की और उसका दोस्त बदमाशों से रहम की भीख मांगते रहे लेकिन उन्हें जरा भी रहम नहीं आया। यहां बदमाशों की दरिंदगी का सिलसिला अभी थमा नहीं था। बदमाशों ने बंधक बनाई गई लड़की और उसके दोस्त को डराते धमकाते हुए मारपीट भी की और उन्होंने लड़की के पैरों से चांदी की पायल भी उतार ली साथ ही उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गये। बदमाशों द्वारा की गई दरिंदगी इस घटना के बाद बदहवास हुई लड़की को लेकर किसी तरह उसका दोस्त बाहर आया और घटना की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस को जैसे ही इलाके में गैंगरेप के इस घटना की जानकारी हुई तो पुलिस सख्ते में आ गई और आनन.फानन में मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। इधर पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा पीड़ित किशोरी की हालत को देखते हुए उसे अस्पताल ले गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं सहित पास्को एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
6 की संख्या में थे बदमाश 3 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिले में गैंगरेप जैसी खौफनाक को वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या 6 बताई जा रही है जो इलाके के ही रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने शुरुआती पूंछताछ के आधार पर शिवम यादव व विद्या सागर बहेलिया सहित तीन आरोपियों की पहचान कर देर रात ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस हर संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है।
पुलिस नें दिलाया भरोसा तब जाकर पीड़िता नें की शिकायत….
बदमाशों की दरिंदगी का शिकार हुई पीड़ित किशोरी घटना से इस कदर डरी और सहमी हुई थी कि वह उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट तक दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। आरोपियों ने उसे इतनी बुरी तरह से डराया और धमकाया था कि वह उनके चेहरों को भूल नहीं पा रही थी। हालांकि पुलिस ने पीड़ित किशोरी को काफी समझाइश दी और खुद मऊगंज एसडीओपी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया जिसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और पुलिस को आपबीती सुनाते हुए मामले की शिकायत दर्ज कराई है।