Site iconSite icon Tezkhabar24.com

दोस्ती में दगा : रीवा में 3 दोस्तों ने मिलकर रची चौथे दोस्त के कत्ल की साजिश फिर ऐसे किया कत्ल, जानिए क्या थी कत्ल की असली वजह…

घूमने के बहाने युवक को जंगल ले गए तीन दोस्त, हत्या के लिये बाजार से 70 रुपए में खरीदे चाकू फिर रेत दिया गला…
रीवा से सटे आनंदगढ़ जंगल में हुए हत्याकांड का पर्दाफाश, नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से सटे जंगल में 2 दिन पूर्व हुई 20 वर्षीय युवक अंधी हत्या का पुलिस ने बेहद ही सनसनीखेज खुलासा किया है। युवक की हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके अपने बचपन के दोस्त ही निकले जिन्होंने पैसों की लालच में आकर न सिर्फ अपने दोस्त की गला रेत कर हत्या कर दी बल्कि एक माता पिता के बेटे को जीवन भर के लिए उनसे दूर कर दिया। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया है कि वह नशे के आदि से और नशे कु पूर्ति के लिए उन्हें पैसों की जरूरत ऐसे में उन्हें एक ऐसा उपाय सूझा कि उन्होंने अपने ही बचपन के दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल इन आरोपियों की योजना थी कि वह युवक की हत्या करने के बाद उसके परिजनों से फिरौती की रकम वसूलेंगे लेकिन पुलिस नें उनके मंसूबों में पानी फेरते हुए घटना के महज 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।

+
दरअसल यह खुलासा गोविंदगढ़ थाने के नवागत थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर किया है। श्री अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंदगढ़ निवासी पवन भीर प्रजापति पिता भोला प्रजापति उम्र 20 वर्ष गुरुवार की सुबह तीन दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था लेकिन लौट कर घर वापस नहीं आया। शुक्रवार की शाम ताला थाना क्षेत्र के आनंदगढ़ जंगल में उसका शव बरामद हुआ। संदेह के आधार पर जब म्रतक के 3 दोस्तों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की गई तो पहले उन्होंने गुमराह किया लेकिन बाद में वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया।बताया कि हत्या के बाद वह परिजनों को फोन कर फिरौती वसूलने की साजिश रच रहे थे लेकिन मौका नहीं मिला पुलिस ने एक नाबालिग सहित आरोपी मोहम्मद यासीन खान व शिवम बरगाही निवासी गोविंदगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।


ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक चारों युवक पुराने गहरे दोस्त थे।पूंछतांछ में आरोपियों ने बताया कि युवक को लेकर आनदगढ़ पहाड़ी में गए थे। उन्हें जाते समय कुछ स्थानीय लोगों ने भी देखा था। आरोपियों ने योजना के मुताबिक बाजार से 70 रुपए में चाकू खरीदा और उसी चाकू से हमला कर दोस्त की गला रेत कर हत्या कर दी। हमले के दौरान आधा चाकू टूट गया था जिसे आरोपियों ने वही फेंक दिया था और मृतक का मोबाइल कुछ दूर ले जाकर फेका। पुलिस फिलहाल मोबाइल बरामद करने का प्रयास कर रही है।


नशे की लत नें बना दिया कातिल
पुलिस की मानें तो आरोपी नशे के आदी थे। इस उम्र में ही बड़े बड़े शौक पाल रखे थे जिसे पूरा करने के लिए घर से रुपए नहीं मिल रहे थेए इस लिए दोस्त की हत्या कर फिरौती वसूलने की साजिश रची।पुलिस ने बताया कि वारदात का यह तरीका उन्होंने टीवी सीरियल से देख कर लिया था और सीरियल में देख कर ही उन्होंने पूरा घटनाक्रम बनाया था।

Exit mobile version