Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में नईगढ़ी गैंगरेप कांड से आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने दिया धरना, पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग

दिल्ली और बिहार की घटनाओं पर कैंडल मार्च निकलाने वालों ने रीवा गैंगरेप कांड पर धारण किया मौन…?
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में किशोरी के साथ हुये गैंगरेप कांड के तीसरे दिन एक समाजसेवी ने न्याय की मांग को लेकर अपनी आवाज को बुलंद किया है। स्थानीय समाजसेवी व अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी व नईगढ़ी जनपद की अध्यक्ष ममता तिवारी ने गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये काली पट्टी बांधकर ना सिर्फ विरोध दर्ज कराया बल्कि थाने के सामने धरना देकर पीड़िता को समुचित न्याय के साथ साथ क्षेत्र में इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति को रोकने सुरक्षा की मांग की है।


गौरतलब है कि दिल्ली और बिहार में होने वाली गैंगरेप व हत्या जैसी घटनाओं को लेकर स्थानीय समाजसेवी संगठन व राजनैतिक पार्टियां धरना प्रदर्शन और कैंण्डल मार्च निकालती है लेकिन अपने ही जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर आखिर क्यों मौन धारण किये हुए है यह एक बड़ा सवाल है। बहरहाल घटना की आज तीसरे दिन स्थानीय समाजसेवी व जनप्रतिनिधि ने आज थाने के सामने धरना देकर पीड़ित बेटी को ना सिर्फ न्याय दिलाने की मांग की बल्कि दूसरी बेटियों की सुरक्षा के लिये अन्य मांगे भी की है।


दरअसल शनिवार को नईगढ़ी के सुप्रसिद्ध अष्ठभुजी माता मंदिर में दर्शन करने गई नाबालिग लड़की के साथ 6 आरोपियों द्वारा किये गए गैंगरेप की घटना के तीसरे दिन आज इलाके में आक्रोश देखा गया है। नईगढ़ी की जनपद अध्यक्ष ममता तिवारी व उनके पति समाजसेवी कुंजबिहारी तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ थाने के सामने बैठकर धरना दिया है। समाजसेवी व जनप्रतिनिधि ने कहां कि इलाके में हुई घटना बेहद ही शर्मनाक और शर्मशार कर देने वाली है जिसे कारित करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। इसके अलावा उन्होंने अष्टभुजी माता मंदिर के समीप महिलाओं व बेटियों के लिये बतौर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी खोलने, मंदिर परिसर में सीसी टीबी कैमरे लगाने व मंदिर से कुछ ही दूरी पर संचालित शराब दुकान को बंद कराने की मांग है। मौके पर मौजूद मऊगंज एडिशनल एसपी विवेक लाल व एसडीओपी नवीन दुबे ने विरोध प्रदर्शन कर रहे समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version