Site iconSite icon Tezkhabar24.com

CM SHIVRAJ ने REWA गैंगरेप कांड में अधिकारियों को दिए निर्देश बोले, ऐसी कार्यवाही करें कि उदाहरण बनें

वीडियों कान्फ्रेसिंग में एडीजी व्यंकटेश्वर राव ने सीएम को दी जानकारी, सीएम ने रोज मांगा अपडेट
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के नईगढ़ी में नाबालिग लड़की के साथ हुई गैंगरेप की घटना की जानकारी आज खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए अधिकारियों से बैठक के दौरान जुटाई है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही करें की उदाहारण बने, जिसे वह जिंदगी भर भूल ना सके। सीएम ने ऑपरेशन नस्तेनाबूद के तहत अपराधियों के अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाने के भी निर्देश दिए है।


दरअसल रीवा जिले के नईगढ़ी में शनिवार को हुई गैंगरेप की घटना के आज तीसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली और घटना सहित अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली है।


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि दुष्कर्म के अरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाय। उनके मकानों व संपत्तियों को नेस्तनाबूद करें तथा जघन्य अपराध में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय व उनकी आर्थिक कमर तोड़ने का कार्य हो ताकि यह उदाहरण बने और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी
कार्यवाही की जाय।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि की गई कार्यवाही की प्रतिदिवस रिपोर्ट भी उन्हें प्रेषित
की जाय। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव ने बताया कि अपराध में लिप्त 5 आरोपियों को पकड़ लिया गया है जबकि शेष एक अपराधी भी शीघ्र पकड़ लिया जायेगा अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए उनके घरों को ध्वस्त किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने जानकारी दी कि दुष्कर्म के आरोपियों के घरों को जमीदोज किया गया तथा उनकी आर्थिक गतिविधियों को भी तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त
अपराधियों के विरूद्ध अन्य कार्यवाहियां भी की जा रही हैं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, एसडीएम एपी द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, एसडीओपी नवीन दुबे उपस्थित रहे।

Exit mobile version