Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA BIG NEWS : हथकड़ी खोलकर थाने से फरार हुआ आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस…

सूत्र, एक दिन पूर्व पुलिस ने नशीली कफ सीरप की बिक्री करते किया था गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में इन दिनों हो रहे अपराधों ने पुलिस को बेचैन करके रखा है इसी बीच पुलिस की यह बचैनी अब एक आरोपी ने थाने से फरार होकर और बढ़ा दी है। खबर है रीवा के मनगवां थाने से जहां एक दिन पूर्व पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने के भीतर से फरार हो गया है। खास बात तो यह है कि फरार हुआ यह आरोपी हाथ में लगी हथकड़ी को बकायदा चाभी से खोलकर भागा है।

हांलाकि मनगवां पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है लेकिन पुलिस सूत्रों की मांने तो आरोपी को सोमवार की देर शाम नशीले कफ सीरप की बिक्री करते हुये पकड़ा गया था, जिस पर संभवतः एनडीपीएस की कार्यवाही की जानी थी लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर थाने से ही फरार हो गया। फिलहाल थाने का पूरा स्टाफ मिलकर आरोपी की तलाश में जुटा हुआ है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनगवां थाना पुलिस ने सोमवार को ग्राम टिकुरी निवासी रामायण उर्फ पिंटू नामक शख्स को गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि आरोपी नशीली कफ सीरप के साथ पकड़ा गया था जिसे पुलिस ने थाने के भीतर हथकड़ी लगाकर रखा था। लेकिन आज सुबह जब ड्यूटी का समय बदलने के बाद देखा गया तो वह गायब था और हथकड़ी खुली पड़ी थी। थाने के भीतर से आरोपी के फरार होते ही पूरे स्टाफ में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना थाना प्रभारी जेपी पटेल को भी दी गई।


पुलिस ने अब तक नहीं की पुष्टि
मनगवां थाने से आरोपी के फरार होने की पुष्टि अब तक पुलिस ने नहीं की है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया और बाद में बताने को कहां, वही जब मनगवां एसडीओपी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने खुद को घटना से अनभिज्ञ बताया और मुख्यालय से बाहर होने की बात कहीं है। इधर आरोपी के फरार होने की खबर अब तक पुलिस अधिकारियों को नहीं दी गई है लेकिन विश्वस्त सूत्रों की मांने तो थाने का स्टाफ अपने स्तर पर आरोपी की सरगर्मी के साथ तलाश करने में जुटा हुआ है।


जानिए आरोपी को कैसे मिली हथकड़ी की चाभी
थाने से हथकड़ी खोलकर आरोपी का फरार हो जाना बेहद ही चौकाने वाली बात है लेकिन इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि आरोपी को चाभी मिली कैसे। दरअसल बात कुछ यूं हुई कि रात में ड्यूटी करने वाले हेड कांस्टेबल ने जिस जगह पर बैठाकर आरोपी को हथकड़ी लगाई थी वह सुबह ड्यूटी बदलते वक्त चाभी को उसी जगह पर रखी टेबिल की दराज पर डालकर चले गए। आरोपी यह सब देखता रहा और जैसे ही थाने के मुंशी निकले तो आरोपी ने दराज से चाभी निकाली और हथकड़ी खोली फिर बड़ी ही आसानी से फरार हो गया।

Exit mobile version