Site iconSite icon Tezkhabar24.com

नहीं रहे कामेडी किंग राजू श्रीवास्तव : 42 दिनों तक चले उपचार के बाद दिल्ली के एम्स में ली आंतिम सांसे…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़ी हस्तियों ने जताया शोक…
तेज खबर 24 नई दिल्ली।
अपनी कॉमेडी से दुनियाभर को हंसाने वाले कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव उर्फ गजोधर भैया नें आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिल्ली के एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव का 42 दिनों तक उपचार चलता रहा इस बीच उनके सेहत से जुड़ी कई तरह की खबरें आती रही लेकिन आज उनके दुनिया से विदाई की खबर ने सब को हतप्रभ कर दिया है।

बता दें कि 58 वर्षीय कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने की वजह से दिल्ली के एम्स में भर्ती किए गए थे। इलाज के दौरान पता चला कि उनके दिल के एक हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज है। तकरीबन 42 दिनों तक चले उपचार के उपरांत बुधवार की आज सुबह तकरीबन 10:00 बजे राजू श्रीवास्तव ने अंतिम सांसे ली है।

देश सहित दुनिया भर में कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी समेत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश की कई बड़ी दिग्गज हस्तियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
बता दें कि राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है और उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर के नयापुरवा में हुआ था। उन्होंने 1993 में हास्य की दुनिया में कदम रखा और 1980 में कानपुर से सिनेमा जगत में काम करने के लिए मुंबई के लिए भाग निकले थे।

मुंबई आने के बाद राजू को कई वर्षों तक संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अपनी मेहनत और लगन के चलते राजू ने दुनिया में वह मुकाम आखिरकार हासिल कर ही लिया जिसकी उन्हें तलाश थी। राजू ने मुंबई में इज्जत और शोहरत दोनों ही कमाई और कॉमेडी की दुनिया में अपने नाम का डंका भी बजाया। फिलहाल दुनियाभर को अपनी कॉमेडी के दम पर हंसाने वाला यह कॉमेडी किंग अप इस दुनिया अलविदा कह गया है ।

Exit mobile version