Site iconSite icon Tezkhabar24.com

प्यार का खौफनाक अंत : शादीशुदा महिला के 9 साल छोटे प्रेमी ने चाकू से गोदकर की हत्या, जानिए क्या थी वजह…

महिला ने रात 12 बजे प्रेमी को मिलने बुलाया था घर, सुबह खून से लथपथ मिली लाश
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में एक शादीशुदा महिला के प्यार का बेहद ही खौफनाक अंत हुआ है। महिला की हत्या उसी के 9 छोटे प्रेमी ने चाकू से गोदकर कर डाली। इस हत्या की खबर परिवार सहित ग्रामीणों को सुबह उस वक्त हुई जबकि महिला की घर के अंदर खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। हांलाकि इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को जरा भी देर नहीं लगी चूंकि महिला के प्रेम संबंधों की जानकारी परिजन सहित ग्रामीणों को पहले से ही थी जो रात में महिला के साथ भी देखा गया था। पुलिस ने मौके से फरार हुये आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है जिसने हत्या का जुर्म स्वीकार किया है।


दरअसल मामला नर्मदापुर के जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर शिवपुर के लुचगांव का है, जहां रहने वाली 31 वर्षीय महिला की 9 साल छोटे 22 वर्षीय प्रेमी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक महिला के 3 बच्चे थे और उसका पड़ोस में ही रहने वाले संजय केवट नाम के युवक से प्रेम प्रसंग था। महिला के इस अवैध संबंध को लेकर पति से तीन दिन पूर्व ही झगड़ा हुआ और पति नाराज होकर घर से चला गया था जो हत्या की खबर सुकर वापस लौट आया है। घटना की रात महिला ने रात तकरीबन 12 बजे प्रेमी को मिलने के लिये घर बुलाया जहां दोनों के बीच हुये विवाद में प्रेमी ने कमरे में रखे चाकू से महिला पर हमला किया और चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर फरार हो गया।


दूसरी लडकिया सें बात करने पर था प्रेमिका को ऐतराज
महिला के हत्या के आरोप में गिरफ्तार प्रेमी ने बताया कि महिला को उसका दूसरी लड़कियों से बात करना पसंद नहीं था। घटना दिनांक की रात महिला ने इसी सिललिसे में बात करने के लिये उसे घर बुलाया था और उसने दूसरी लड़कियों से बात करने से मना किया। प्रेमी और प्रेमिका के बीच हुये इसी बात को लेकर विवाद में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर डाली। फिलहाल आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने हत्या का जुर्म भी स्वीकार कर लिया है।


8 साल के बेटे ने देखा था झगड़ा
जिस रात महिला और उसके प्रेमी के बीच झगड़ा हुआ उस दौरान कमरें में सो रहे महिला के 8 वर्षीय बेटे की नींद खुल गई। बेटे ने मां को अपने प्रेमी से झगड़ते हुये भी देखा जिसने यह बात बाहर जाकर अपने दादा को भी बताई लेकिन महिला ने किसी को भी बीच में ना आने की बात कहकर रोक दिया जिससे दादा पीछे हट गए और पोते को लेकर वह बाहर सो गए, जिसके दूसरे ही दिन यह घटना उजागर हो गई।

Exit mobile version