कर्मचारियों के प्रदेशव्यापी आंदोलन से पूर्व कमलनाथ ने किया वादा, कांग्रेस की सरकार बनती है तो पुरानी पेंशन स्कीम करेंगे लागू….
तेज खबर 24 भोपाल।
मध्य प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। कांग्रेस की ओर से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कर्मचारियों को लेकर आज एक बड़ा ऐलान कर दिया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा।
मांना जा रहा है कि पुरानी पेंशन बहाली पर कांग्रेस का यह बड़ा दांव आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगाया गया है। बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आगामी 2 अक्टूबर को प्रदेश भर में होने वाले लाखों कर्मचारियों के आंदोलन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान कर दिया है कि प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो पुरानी पेंशन स्कीम वह लागू करेंगे।
आपको बता दें कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकारों ने यह स्कीम लागू कर दी है और अब मध्य प्रदेश में इस योजना को फिर से बहाल करने का ऐलान कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर दिया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कई महीनों से पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं और आगामी 2 अक्टूबर को मनाए जाने वाले गांधी जयंती के दिन से एक बार फिर बड़ा आंदोलन शुरू होने वाला है। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा सभी जिलों में कर्मचारी एक ही समय पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे 2 घंटे के लिए उपवास पर बैठेंगे और सरकार से पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने की मांग करेंगे। हालांकि कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए कर्मचारियों के इस आंदोलन से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पेंशन को लेकर कर्मचारियों से यह वादा कर दिया है कि अगर उनकी सरकार बनाएंगे तो वह सबसे पहले पुरानी पेंशन योजना को लागू करेंगे।