Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में छात्र गोविंद के हत्या की इन्साइड स्टोरी : सुबह शाम बनाता था पंचर दोपहर में जाता था स्कूल, मां की आंखो का था तारा…

छात्र की हत्या में शामिल आपचारी बालक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में कक्षा 10वीं के जिस छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई वह अपनी मां का एक मात्र सहारा था। छात्र का बड़ा भाई गांव से बाहर रहकर ड्राइवरी करता था जबकि छात्र ने अपनी मां की देखभाल का जिम्मा अपने ही कंधों में उठा कर रखा था यह छात्र अपनी मां की देखभाल करने के साथ.साथ घर का खर्च भी चलाता था जिसके लिए वह सुबह और शाम पंचर बनाता और दोपहर में स्कूल जाकर पढ़ाई करता था। लेकिन छात्र की हुई इस हत्या के बाद उसकी मां का सहारा छिन गया है।


दरअसल यह हृदय विदारक घटना है रीवा जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित बैकुंठपुर कस्बे की है जहां बीते दिवस अपने दोस्तों के साथ स्कूल जा रहे कक्षा 10वीं के छात्र गोविंद विश्वकर्मा कि दूसरे गुट के छात्रों ने मिलकर ना सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके शरीर पर चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि इस मामले में चिन्हित किए गए 5 आरोपियों में से पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें एक आरोपी आपचारी बालक बताया गया हैए जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी के साथ की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक छात्र की हत्या सोशल साइट पर लगे स्टेटस को लेकर हुई थी। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने दूसरे गुट के छात्र के स्टेटस पर उसकी हंसी उड़ाई थी। महज इतनी सी बात पर छात्रों के गुट ने गोविंद की हत्या कर डाली। मामले में सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस घटना का मुख्य आरोपी बैकुंठपुर नगर में ही रहने वाला 28 वर्षीय अंबुज सोनी है जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छात्र गोविंद की हत्या कर दी थी। फिलहाल मामले में मुख्य आरोपी अंबुज सोनी सहित उसका एक साथी करण उम्र 18 वर्ष व एक अन्य बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घटना से जुड़े दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश में संभावित ठिकानों में लगातार दबिश दी जा रही है।

Exit mobile version