Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रेस्टोरेंट में रिश्वत लेते विद्युत कंपनी का अधिकारी हुआ ट्रैप : लोकायुक्त ने 40 हजार लेते पकड़ा…

अपने ही विभाग की महिला कर्मचारी के पुत्र से मांगी थी रिश्वत, कार्यवाही जारी…
तेज खबर 24 भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने आज भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के स्थापना प्रभारी को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई भोपाल में ही स्थित एक रेस्टोरेंट में की गई है जहां विद्युत कंपनी के विद्युत यांत्रिकी विभाग के स्थापना प्रभारी ने फरियादी को रिश्वत की रकम लेकर बुलाया था। फरियादी ने जैसे ही यह रकम आरोपी के हाथों में दी थी तभी लोकायुक्त ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग के अधिकारी ने अपने ही विभाग की मृत हो चुकी महिला कर्मचारी के पुत्र से जीपीएफ समेत अन्य भुगतान के लिए रिश्वत की रकम मांगी थी। फरियादी द्वारा की गई उक्त शिकायत जांच में सही पाए जाने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।


जानकारी के मुताबिक जवाहर चौक निवासी सिद्धार्थ सक्सेना की मां नीना सक्सेना कार्यालय कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी कोलार रोड भोपाल में ट्रेसर के पद पर पदस्थ थी। बताया गया कि उक्त महिला कर्मचारी का जून माह में निधन हो गया था। मां की मौत के बाद सर्विस रिकॉर्ड में नॉमिनी बने पुत्र सिद्धार्थ ने जब मां के जीपीएफ और अन्य लाभों के भुगतान के लिए आवेदन किया तो विद्युत यांत्रिकी विभाग के स्थापना प्रभारी जीके पिल्लई ने भुगतान के बदले 40 हजार की रिश्वत की मांग की थी।

स्थापना प्रभारी ने फरियादी से यह रकम गुरुवार की आज सुबह एमपी नगर के मिलन रेस्टोरेंट में लेकर बुलाया था जहां फरियादी ने पहुंचकर जैसे ही जीके पिल्लई के हाथों में रिश्वत की यह रकम दी तभी उन्हें मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। मामले में लोकायुक्त ने विद्युत यांत्रिकी विभाग की स्थापना प्रभारी जी के पिल्लई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version