Site iconSite icon Tezkhabar24.com

जब BJP सांसद ने की TOILET की सफाई : सरकारी स्कूल के भ्रमण में टॉयलेट को गंदा देख हाथों से साफ करने लगे सांसद

अपने बेबाक अंदाज और अजब गजब कामों से पहचाने जाते है रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा
तेज खबर 24 रीवा।
देश के प्रधानमंत्री नारेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जाने वाले स्वच्छ भारत मिशन में अपनी सहभागिता निभाने वाले रीवा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने आमजन को स्वच्छता का संदेश एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज में दिया है। लोग अक्सर अपने घरों के टॉयलेट की सफाई करने में कतराते है लेकिन रीवा सांसद ने एक बार फिर सरकारी स्कूल के गंदे टॉयलेट को अपने नंगे हाथों से साफ कर आम लोगों को स्वच्छता अभियान के तहत जागरुक करने का काम किया है।

दरअसल यह नजारा गुरुवार को रीवा जिले के मऊगंज में देखने को मिला जहां भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने गए सांसद जनार्दन मिश्रा ने सरकारी स्कूल के टॉयलेट में गंदगी देखने के बाद वह उसे साफ करने में जुट गए। सांसद ने हाथों में ना तो ब्रस लिया और ना ही ग्लब्स पहना वह अपने नंगे हाथों से ही टॉयलेट को घिस घिसकर साफ करने लगे और सफाई के बाद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया।
बता दें कि सांसद श्री मिश्रा के द्वारा टॉयलेट को साफ करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसे लेकर लोग सोशल मीडिया में तरह तरह के कमेंटस भी कर रहे है।


गौरतलब है कि रीवा सांसद अपने बेबाक बयानों और अपने अनोखे अंदाज को लेकर प्रदेशभर में जाने जाते है जो अब एक बार फिर टॉयलेट की सफाई करने के बाद सुर्खियों में आ गए है। ज्ञात हो कि रीवा से बीजेपी के सांसद जनार्दन मिश्रा का यह कोई पहला वीडियो नहीं जो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, इसके पूर्व में भी सांसद के इस तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके है। बता दें कि हाल ही में शहर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित बंसल बस्ती में गंदगी को साफ करने का काम किया था और उन्हें वर्ष 2014 में स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया था। फिलहाल सांसद द्वारा एक बार फिर टॉयलेट की सफाई करने का वायरल वीडियो सुर्खियों में बना है।

Exit mobile version