Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में लड़की को खेत से अगवा करने पहुंचे बाइक सवार बदमाश, शोर सुन ग्रामीणों ने घेरा तो लड़की को छोड़कर भागे बदमाश

शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में हुई घटना, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के शहरी थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हडकंप मच गया जब खेत में काम कर रही 16 साल की नाबालिग लड़की का बाइक सवार बदमाशों नें दिनदहाडे़ अपहरण करने का प्रयास किया। बदमाश लड़की के साथ मारपीट करते हुये उसे जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहे थे जिस दौरान शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ने घेराबंदी भी लेकिन वह भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित किशोरी से घटना की जानकारी जुटाई और बदमाशों की आसपास तलाश भी की लेकिन देर शाम तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अजगरहा गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी खेत की देखरेख कर रही थी। लड़की खेत के बीच बनी अहरी में थी तभी दो की संख्या में आए बाइक सवार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए हाथ और मुंह बांध दिया। दोनों युवक किशोरी को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान किशोरी ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने किशोरी की आवाज सुनी तो सभी ने शोर मचाना शुरू कर दिया और बदमाशों को पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन जब बदमाशों ने ग्रामीणों को देखा तो वह लड़की को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और पीड़ित किशोरी के बताएनुसार बदमाशों की आसपास के इलाके में तलाश की लेकिन उनका कोई भी सुराग पलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस फिलहाल पीड़ित किशोरी से घटना के संबंध में पूछताछ कर मामले की पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version