Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA शहर में कार ने फैलाई दहशत : कार के बाहर चाकू निकालकर चालक दौड़ा रहा था कार, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

कार के भीतर अर्धनग्न हालत में था चालक, थाने पहुंचते ही योगासन में बैठकर जपने लगा मंत्र
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर के भीतर सड़क पर दौड़ रही कार ने उस वक्त दहशत का माहौल निर्मित कर दिया जब कार का चालक एक हाथ से स्टेयरिंग को घुमा रहा था तो दूसरे हाथ से धारदार चाकू को कार से बाहर निकालकर लहरा रहा था। एसपी कार्यालय के सामने से कार के गुजरते ही पुलिस ने पीछा किया और सड़क के बीचो बीच घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक नशे की हालत में बताया जा रहा है जो थाने पहुंचते ही अजीबो गरीब हरकत करने लगा। युवक थाने के भीतर ही योगासन में बैठकर मंत्रों का जाप कर रहा था। हांलाकि पुलिस उसके इस अजीब हरकतों को देखकर हैरान है और उसने ऐसा क्यों किया इस संबंध में पूंछताछ कर रही है।


दरअसल मामला शहर के अमहिया थाना क्षेत्र का है जहां थाना क्षेत्र में ही एक कार सड़क पर चाकू लहराते हुये दौड़ रही थी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की आज दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक कार गुजरी जिसके चालक का हाथ बाहर निकला हुआ था और उसके हाथ में चाकू था। कार चालक सड़क से गुजरने वालों को चाकू दिखाकर उनके साथ अभद्रता भी कर रहा था। राहगीरों की नजर जैसे ही इस कार में पड़ी तो सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और शहर के भीतर दहशत फैलाते हुये दौड़ रही कार को अमहिया के समीप ही घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार के सामने अचानक से पुलिस को देख चालक खुद ब खुद बाहर आया थाने चलने को तैयार हो गया। पुलिस को कार के भीतर रखा चाकू मिला है जिसे कार के साथ ही जप्त कर लिया गया।


पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान आशीष शुक्ला निवासी द्वारिका नगर के रुप में की है। हांलाकि उसने यह हरकत क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पकड़ा गया युवक नशे की हालत में होना भी प्रतीत हो रहा है जो थाने पहुंचने के बाद अजीबो गरीब हरकते करता नजर आया। युवक थाने के भीतर योगासन में बैठ गया और मंत्रों का जाप करने लगा। युवक की इस हरकत को देखकर पुलिस भी हैरान है और उससे घटना के संबंध में पूंछताछ करने का प्रयास कर रही है।


बताया गया कि युवक को लेकर जिला न्यायालय से होते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने गुजरा जो शिल्पी प्लाजा होते हुए जीडीसी कालेज मार्ग से निकलकर अमहिया की ओर भागा। इससे पहले की सिरफिरा युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देता तब तक अमहिया थाने के ही आरक्षक अजय चौधरी और मुकेश चतुर्वेदी ने बहादुरी का परिचय देते हुये उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल युवक पुलिस की हिरासत में है जिससे पूंछताछ की जा रही है।

Exit mobile version