Site iconSite icon Tezkhabar24.com

70 यात्रियों से भरी बस पलटी : अनूपपुर में हुआ बस हादसा, 12 यात्री हुये घायल…

यात्रियों नें बताया नशे में था चालक, अचानक आए मोड़ में चालक नें खोया नियंत्रण, घायलो का हाल जानने विधायक पहुंचे अस्पताल…
तेज खबर 24 अनूपपुर।
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शनिवार को एक भीषण बस हादसा हुआ है। यहां तकरीबन 60 से 70 यात्रियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बस अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसे के दौरान बस में सवार 12 यात्रियों के घायल होने की खबर हैं जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।


दरअसल हादसा जिले के ही पचखुरा गांव के समीप होना बताया जा रहा है। घटना के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक बजरंग ट्रेवल्स की बस बिजुरी से कोतमा जा रही थी, तभी पचखुरी गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुए बस में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल हुए लोगों को कोतमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है। हादसे में घायल हुए यात्रियों की मानें तो बस का चालक शराब के नशे में था जो तेज रफ्तार में बस को चला रहा था तभी अचानक आए मोड़ में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई है।


इस हादसे में महिला व पुरुष समेत 12 लोगों के घायल होने की खबर है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कोतमा विधायक सुनील सराफ भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं और घायलों का हालचाल जाना है। बताया जा रहा है कि घायल हुए लोगों में 7 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अनूपपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। हालांकि इस बस हादसे में राहत की बात यह है कि किसी के भी मौत खबर नहीं है। फिलहाल बस हादसे का कारण क्षमता से अधिक यात्रियों का सवार होना बताया जा रहा है। घायल यात्रियों की मांने तो बस में तकरीबन 60 से 70 यात्री सवार थे जिनमें से अधिकांश यात्री बस में खड़े होकर सफर कर रहे थे। वही यात्रियों का आरोप है कि बस का चालक शराब के नशे में था जिसकी लापरवाही के चलते ही यह बस हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस नें राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

Exit mobile version