Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA की छुहिया घाटी में युवक की हत्या : पत्थरों के बीच दबी मिली लाश, ग्राम लोही निवासी के रुप में हुई शव की पहचान…

फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, मौके से जुटाए गए हत्या से जुड़े साक्ष्य, पुलिस ने शुरू की हत्या की पड़ताल और हत्यारों की तलाश…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के गोविंदगढ़ में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। युवक का शव शनिवार की रात रीवा-शहडोल मार्ग स्थित गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र कि छुहिया घाटी में पत्थरों के बीच दवा मिला है। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मुख्यालय डीएसपी सहित गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं जहां फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

पुलिस ने पत्थरों के बीच दबी हुई लाश को बाहर निकलवाया जहां फॉरेंसिक टीम के वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर आरपी शुक्ला नें घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। घटना स्थल पर ही शव की पहचान होने के उपरांत पुलिस ने फिलहाल पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

गोविंदगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने जानकरी देते हुए बताया कि फोन पर सूचना मिली की छुहिया घाटी में अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई। पुलिस नें मौके पर जाकर देखा तो घाटी के बीच बने नाले के समीप झाड़ियों में पत्थरों के बीच लाश दबी हुई है। थाना प्रभारी ने घटना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराते हुये फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और घटना स्थल का निरीक्षण किया जिस दौरान पुलिस को घटना और पहचान से जुड़े साक्ष्य मिले है।

म्रतक की पहचान विवेक तिवारी पिता उमेश तिवारी उम्र 27 वर्ष निवासी लोही थाना सिटी कोतवाली के रुप में की गई है। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस प्रथम द्रष्टया मामला हत्या का प्रतीत होना बताया है। हालाकि युवक की हत्या किसने और क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस यह भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि युवक लोही गांव से गोविंदगढ़ कैसे पहुंचा और किसके साथा पहुंचा। फिलहाल शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है और पुलिस ने घटना से सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version