यूपी से नशे की खेप लेकर रीवा आ रही थी कार, अब पुलिस कार नम्बर के आधार पर कर रही तस्करों की तलाश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस ने नशे की खेप लेकर आ रहे स्कार्पियों वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा है। पुलिस की घेराबंदी के दौरान तस्करों ने सड़क के किनारे दो गायों को टक्कर मारी जिसके बाद आंगे जाकर स्कार्पियों कीचड़ में जा फंसी। पुलिस में पकडे़ जाने के डर से तस्कर वाहन को कीचड़ में ही फंसा छोड़ फरार हो गए है। कार की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नशीली कफ सीरप बरामद की गई है। पुलिस ने फिलहाल कार को जप्त कर लिया है और कार नम्बर के आधार पर तस्करों का पता लगा रही है।
दरअसल यह कार्यवाही शनिवार को अतरैला थाना पुलिस ने की है। बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली कि यूपी से स्कार्पियों वाहन में लोडकर नशीली कफ सीरप की खेप रीवा की ओर लाई जा रही है। उक्त सूचना के बाद एसपी नवनीत भसीन ने अतरैला थाना प्रभारी कन्हैंया सिंह बघेल को कार्यवाही के निर्देशित किया जिस पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर चौखंडी गांव के समीप घेराबंदी की। नशे के तस्कर जैसे ही वाहन लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन तस्करों ने पुलिस को चकमा देकर वाहन को सड़क के नीचे उतार दिया और भागते हुये सड़क के किनारे खड़ी दो गायों को टक्कर मार दी।
पुलिस की घेराबंदी तोड़कर भाग रहे बदमाश जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंचे तो उनका वाहन कीचड़ में जा फंसा तभी पुलिस को पीछे से आता देख तस्कर वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गए। तलाशी के दौरान पुलिस को वाहन में लोड 2 बोरियों में 60 हजार कीमती नशीली कफ सीरप मिली है।
पुलिस का मानना है कि तस्कर यूपी से खेप लेकर रीवा आ रहे थे जिसे फुटकर व्यापारियों को सप्लाई करना था।
पुलिस ने फिलहाल वाहन को जप्त कर लिया है और फरार हुये तस्करों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। जप्त हुये वाहन में लगे नम्बर प्लेट व इंजन नंबर के आधार पर वाहन मालिक के संबंध में पता लगाया जाएगा और जल्द ही तस्करों को पकड़ लिया जाएगा।