Site iconSite icon Tezkhabar24.com

नाले में मिली ASI की लाश : रीवा के SAF चौराहे की घटना, सेकंड बटालियन ग्वालियर की ई कंपनी में थे पदस्थ

रीवा में लगा था ग्वालियर की ई कंपनी का कैंप, एएसआई की मौत का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में एसएएफ बटालियन के नाले में एएसआई का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान ग्वालियर की ई कंपनी के सेकेण्ड बटालियन के एएसआई के रुप में हुई है। हांलाकि जवान की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई यह अभी साफ नहीं हो सका है। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एसएएफ चौराहा स्थित नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को नाले से बाहर निकलवाया तो मृतक की पहचान ग्वालियर की ई कंपनी सेकेण्ड बटालियन में पदस्थ एएसआई खाग बहादुर सिंह के रुप में की गई। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया जहां से फारेंसिक टीम ने घटना से जुडे़ साक्ष्य जुटाए और शव को अस्पताल भेजा गया।


बताया गया कि इन दिनो ग्वालियर की ई कंपनी का कैम्प रीवा में लगा हुआ था जिसमें बटालियन के एएसआई भी शामिल थे। फिलहाल एएसआई की मौत का कारण अज्ञात है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही एएसआई की मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Exit mobile version