Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA दुर्गा पंडाल गए छात्र पर चाकू से हमला : स्कूल में हुए विवाद के बाद दुर्गा पंडाल में साथी छात्रों नें की मारपीट…

घायल छात्र व पिता ने लगाया चाकू मारने का आरोप, पुलिस कर रही मामले की जांच…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा पंडाल में चाकूबाजी का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार की रात नईगढ़ी थाना के भीर गांव की है। यहां दुर्गा पंडाल में देवी मां का दर्शन करने गए छात्र के साथ साथी छात्रों ने मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। चाकू छात्र के सिर के पीछे लगा है जिसे उपचार के लिए नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामले में घायल छात्र के परिजनों ने हमले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है, जिसे पुलिस नें जांच में लिया है। बताया जा रहा है छात्रों का यह विवाद स्कूल का है जो घटना दिनांक को ही स्कूल में बैठने को लेकर हुआ था और रात में वही विवाद दुर्गा पंडाल में हुआ है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भीर निवासी राघवेंद्र पिता श्रीधर साकेत गांव की ही स्कूल में पढ़ता है। बताया गया है कि गुरुवार को घायल छात्र राघवेंद्र का साथी छात्रों से स्कूल में ही विवाद हुआ था। स्कूल में हुए इस विवाद के बाद जब पीड़ित छात्र रात में गांव के ही दुर्गा पंडाल में गया तो एक बार फिर मिले साथी छात्रों ने विवाद करना शुरू कर दिया और मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। घायल छात्र के पिता ने बताया कि चाकू उनके पुत्र के सिर के पीछे लगा है। हांलाकि छात्र की हालत सामान्य बताई गई है।


मामले को लेकर नईगढ़ी थाना प्रभारी मिथिलेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में बैठने को लेकर छात्रों के बीच में विवाद हुआ था जिसके बाद रात में दुर्गा पंडाल में मारपीट की घटना हुई है। इस घटना में चाकूबाजी किए जाने के कोई भी प्रमाण नहीं मिले हैं फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version