TI संदीप अयाची रेप केस मामले की सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं के बीच हुई थी आपसी बहस, घर जाकर फरियादी पक्ष के वकील ने किया सुसाइड…
तेज खबर 24 जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ। यह बवाल तब हुआ जब हाईकोर्ट के एक वकील ने कोर्ट से घर जाकर फांसी के फंदे झूलकर सुसाईड कर लिया। साथी अधिवक्ता के सुसाइड से नाराज वकीलों ने बड़ी संख्या में हाईकोर्ट का घेराव कर दिया और शव को कोर्ट के सामने रखकर धरना प्रदर्शन भी किया। नाराज वकीलों का यह हंगामा यही नहीं रुका, वकीलों की भीड़ ने हाईकोर्ट के वकीलों के चेंबर ना सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि आग लगा दी। हाईकोर्ट परिसर में तनाव को देखते हुए पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने लाठी चार्ज किया और बाद में समझाइस देते हुए उन्हें शांत कराकर शव पीएम के लिए अस्पताल भेजा है।
बताया गया कि हाईकोर्ट में शुक्रवार को रेप के आरोपी टीआई के केस की सुनवाई थी और इसी दौरान दोनों पक्षों के वकीलों में विवाद हो गया था। जिसके बाद दूसरे पक्ष के वकील अनुराग साहू ने घर जाकर फांसी लगा ली थी। फिलहाल इस पूरे मामले में वकीलों नें सीबीआई जांच की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रेप के आरोपी टीआई संदीप अयाची के मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई। आरोपी पक्ष की ओर से अधिवक्ता मनीष दत्त पैरवी कर रहे थे जबकि फरियादी पक्ष से अनुराग साहू पैरवी कर रहे थे।
बताया गया कि सुनवाई के दौरान ही दोनों वकीलों में किसी बात पर आपसी बहसबाजी हो गई और वकील अनुराग साहू अपने घर पहुंचे और फांसी के फंदे पर झूलकर सुसाईड कर लिया।
घटना की खबर लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे साथी अधिवक्ता शव लेकर हाईकोर्ट पहुंच हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित वकीलों नें कोर्ट परिसर में तोड़फोड़ व आगजनी की। मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लाठियां भी भाजी और स्थिति पर काबू पाने के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है। मामले में वकीलों की ओर से सुसाइड केस की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है और शनिवार को काम बंद रखने का ऐलान किया है।