Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA पुलिस नें 2 बाईक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाईक से कर रहे थे तफरी, चोरी की 3 बाईकें बरामद…

शहर की कोतवाली पुलिस नें की कार्यवाही, अलग अलग जगहों से चोरी की गई थी बाईकें…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी बाईक चोरी की वारदातों के बीच दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े है। आरोपी चोरी की बाईक से तफरी करते मिले जिन्होंने पूछतांछ के दौरान तीन वारदातों को कबूला है। पुलिस नें आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 3 बाईकों को बरामद किया है।

दरअसल यह कार्रवाई शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने की है। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो युवक चोरी की बाइक से तफरी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही दोनों युवक को पकड़कर जब पूंछतांछ की तो उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन बाईक चोरी की वारदातों को अंजाम देना बताया।


पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में जयंत चिकवा पिता भारत चिकवा उम्र 18 साल निवासी चिकान टोला एवं उसका साथी सोनू उर्फ तस्वीर अंसारी पिता पप्पू उर्फ रफीक अंसारी उम्र 20 साल निवासी चिकान टोला शामिल हैं। आरोपियो की निशानदेही पर शहर के अलग स्थानों से चोरी की गई काले रंग की पल्सर बजाज बाइक सहित हीरो हाण्डा की सीडी डीलक्स व स्कूटी बरामद की गई है।

मामले में आरोपियों के विरुद्ध बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक बलराम पासी, आरक्षक प्रितेश गौतम, आरक्षक वेदप्रकाश मिश्रा की महती भूमिका रही है।

Exit mobile version