Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक : शहर में चोरी करते CC TV कैमरे में कैद हुई महिला सहित युवती, गांव में रिटायर्ड जवान के घर के हुई 30 लाख की चोरी

शहर में विश्वविद्यालय थाना के सौरभ नगर में हुई चोरी की घटना, ग्रामीण क्षेत्र के सिरमौर में भी चोरों ने बोला धावा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में चोरों का आतंक इन दिनों शहर से लेकर गांव तक बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात जहां शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सूने मकान में चोरी की घटना हुई। इस घटना में पुरुष के साथ साथ एक महिला व एक युवती भी सीसी टीबी कैमरे में चोरी करते कैद हुई है। दूसरी घटना ग्रामीण अंचल के सिरमौर थाना क्षेत्र में हुई जहां अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड सेना जवान के घर में धावा बोलते हुये 30 लाख का माल पार कर दिया है। यह दोनों ही घटनाएं जिले में एक ही रात में अंजाम दी गई है। फिलहाल घटनाओं की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाओं की तस्दीक की है और चोरों की तलाश शुरु कर दी है।


चोरों की आहट सुन किराएदार ने मचाया शोर, भागते दिखी महिला और युवती
शहर में चोरी की घटना विश्वविद्यालय थाने के सौरभ नगर की है। जानकारी के मुताबिक सौरभ नगर निवासी दिनेश द्विवेदी का परिवार भोपाल गया हुआ था। कल रात अज्ञात चोरों ने उनके सूने धावा बोलते हुये चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर जब चोरी कर जा रहे थे तभी मकान में रहने वाले किराएदार रमाकांत द्विवेदी को छत पर चलने की आहट मिली जिसे सुनते ही किराएदार ने शोर मचाया तो पुरुष के साथ साथ एक महिला व एक युवती भागती हुई नजर आई। वहीं घर में लगे सीसी टीबी कैमरे में भी चोरों की तस्वीर कैद हुई है। हालाकि पीड़ित के घर से क्या क्या सामान चोरी गया है इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। किराएदार ने बताया कि घटना रात तकरीबन 2 से 3 बजे के बीच की है जिसकी सूचना उनके द्वारा मकान मालिक के साथ साथ पुलिस को दे दी गई है।


रिटायर्ड जवान के गांव में बने मकान में चोरो का धावा, कैश व ज्वैलरी पार
जिले में चोरी की दूसरी बड़ी घटना जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सिरमौर थाना क्षेत्र में हुई। चोरों ने बदरांव तिवरियान गांव में बने रिटायर्ड जवान रामाधार मिश्रा के घर में धावा बोलते हुये लगभग 30 लाख का सामान पार किया है। पीड़ित के पुत्र सुधीर मिश्रा के मुताबिक गांव में उनकी मां अकेली थी जबकि परिवार के लोग शहर में थे। चोर उनके घर की दीवार में सेंध लगाकर दाखिल हुये जहां से उन्होंने तकरीबन 6 किलो चांदी व 25 से 30 तोला सोन सहित ढाई लाख कैश पार कर दिए है। पीड़ित की मांने तो चोरी गए सामान की कीमत तकरीबन 30 लाख रुपए है। चोरों ने पीड़ित के घर में नगदी और ज्वैलरी के अलावा किसी अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया है। शनिवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई है औरा चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

Exit mobile version