Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA नवब्याहता की कुंए में मिली लाश : 2 दिन पूर्व लापता हुई थी महिला, घर से 100 दूर कुएं में मिली लाश

पति बाहर करता था नौकरी, सास ससुर के साथ रहती थी नवब्याहता, मौत के बाद मायके पक्ष ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में लापता नवविवाहित महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। महिला बीते दो दिनों से लापता थी जिसका शव शनिवार की सुबह घर से तकरीबन 100 मीटर दूर कुएं में तैरता मिला है। कुएं में महिला की लाश देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया और शव को कुएं से बाहर निकलाने के बाद पीएम के लिये अस्पताल भेजा है।

नवब्याहता की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले में मायके पक्ष ने ससुराजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुये हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज कर मामले को जांच में लिया है और मौत का सही कारण जानने पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामला जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र शाहपुर चौकी के भलुआ गांव का है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम भलुआ निवासी प्रभा तिवारी पति उमेश तिवारी 25 वर्ष का विवाह कुछ माह पूर्व ही हुआ था। महिला का पति घर से बाहर रहकर नौकरी करता था जबकि महिला अपने सास और ससुर के साथ ही रहती थी। बताया गया कि महिला दो दिन पूर्व घर से अचानक लापता हो गई। काफी तलाश के बाद जब महिला का पता नहीं चला तो उसके गुमशुदगी की शिकायत शाहपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी। लापता हुई महिला की तलाश चल ही रही थी कि शनिवार की आज सुबह घर से तकरीबन 100 मीटर दूर सड़क के किनारे बने कुएं में एक लाश देखी गई। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस व परिजनों द्वारा शव की पहचान लापता महिला प्रभा तिवारी के रुप में की गई है।

मौके पर पहुंचे एफएसएल टीम के वैज्ञानिक अधिकारी आरपी शुक्ला ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और घटना से जुड़े साक्ष्यों को एकत्रित किया है। हांलाकि मौके पर फारेंसिक व पुलिस टीम को ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले जिससे मौत का सही कारण स्पष्ट हो सके। मामले में मायके पक्ष द्वारा लगाए गए प्रताड़ना के आरोपों पर पुलिस ने बयान दर्ज किये है और शव को पीएम के लिये भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version