Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में 4 चोरों की गोंड़ गैंग पकड़ाई : GANG ने कबूली REWA की 30 और SATNA की 21 वारदातें, 9 से 10 का माल हुआ बरामद

एसपी ने गैंग को पकड़ने बनाई थी पुलिस की अलग अलग टीमें, जिले के अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों का खुलाशा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस के लिये चुनौती बन चुकी चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई है। एसपी द्वारा बनाई गई टीमों ने रीवा और सतना में दबिश देकर 4 चोरों को पकड़ा है जो एक ही गैंग के बताए जा रहे है। पूंछताछ के दौरान पकड़ी गई गैंग ने रीवा जिले की 30 और सतना जिले में 21 चोरी की वारदातों को अंजाम देना बताया है। पुलिस ने गैंग के कब्जे से तकरीबन 9 से 10 लाख कीमती चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी गोंड़ जाति के है जो एक गैंग बनाकर रीवा और सतना जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।


दरअसल गैंग का खुलाशा रीवा एसपी नवनीत भसीन ने सोमवार को आज पुलिस कंट्रोल रुम में किया है। एसपी ने बताया कि जिले में सिलसिलेवार हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की सक्रिय गैंग को पकड़ने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मउगंज विवेकलाल के नेत्रत्व में टीमों का गठन किया गया था। एसपी ने बताया कि गठित टीमों ने पतासाजी करते हुये चार शातिर चोरों को पकडा है जो एक ही गैंग के बताए गए है। पूंछताछ के दौरान गैंग ने रीवा की कुल 30 और सतना की 21 चोरी की वारदातों को कबूला है जिनके कब्जे से तकरीबन 9 से 10 लाख का मसरूका बरामद किया गया है।

जिले के इन थानों व पुलिस चौकी क्षेत्रों में हुई चोरियांं का हुआ खुलाशा
एसपी नवनीत भसीन के मुताबिक चोरों की गैंग ने रीवा जिले के अलग अलग थानों व पुलिस चौकी क्षेत्रों में हुई चोरियों का खुलाशा किया है। गैंग ने जिन थानों व पुलिस चौकी क्षेत्रों की चोरी कबूली है उनमें मनगवां थाने के मनिकवार चौकी की 4, लौर थाने की 4, विश्वविद्यालय थाने की 4, मऊगंज 2, सेमरिया 4, शाहपुर चौकी की 2, थाना समान 3, गुढ़ 3, गोविंदगढ़ 1, चोरहटा थाने की 3 चोरियां शामिल है इसके अलावा गिरोह ने सतना जिले में भी 21 चोरियों की वारदातों को अंजाम देना बताया है।


गैंग में शामिल ये सदस्य हुये गिरफ्तार
वीरेन्द्र गोंड़ पिता रणधीर गोंड़ उम्र 28 वर्ष निवासी सरमनपुर बंधा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना, शैलेन्द्र गोंड़ पिता दिलीप गोंड़ उम्र 27 वर्ष निवासी निवासी हर्दी महाडाढ़ी थाना गुढ़ जिला रीवा, जितेन्द्र पिता संतोष गोड़ उम्र 25 वर्ष निवासी डेंगरहट थाना रामपुर बघेलान, सूरज गोंड़ पिता पिता वीरेन्द्र गोंड़ उम्र 27 वर्ष निवासी डेंगरहट थाना रामपुर बघेलान जिला सतना

Exit mobile version