Site iconSite icon Tezkhabar24.com

गोल्ड लोन कंपनी में ग्राहक से ठगी : रीवा की मणापुरम फाइनेंस शाखा के पूर्व प्रबंधक को पुलिस नें किया गिरफ्तार…

ग्राहक की गिरवी रखी ज्वैलरी को दूसरों के नाम रख दिया गिरवी, फर्जी रिटर्न लेटर भी बनाया
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में गोल्ड लोन कंपनी में ग्राहक के साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ग्राहक ने कंपनी में गहने रखकर लोन लिया था जिसकी बिना जानकारी के ही कंपनी के पूर्व व तत्कालिक शाखा प्रबंधक ने मिलकर दूसरे व्यक्ति के नाम उसी गहनों से लोन दे दिया इसके अलावा गिरवी रखने वाले ग्राहक की ज्वैलरी को रिटर्न करने का फर्जी दस्तावेज भी तैयार किया। मामले में ग्राहक द्वारा की गई शिकायत में पुलिस ने ग्राहक के साथ धोखाधड़ी होना पाया जिस पर पुलिस ने पूर्व शाखा प्रबंधक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें दो दिन की रिमाण्ड पूरी होने पर आज न्यायालय में पेश किया गया।
दरअसल मामला रीवा शहर के अमहिया थाने का है जहां मणापुरम फाइनेंस लिमिटेड शाखा कालेज रोड रीवा के ग्राहक सुशील कुमार पाण्डेय ने कंपनी के शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी किये जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।
अमहिया पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि मणापुरम फाइनेंस लिमिटेड शाखा कालेज रोड रीवा मे ग्राहक सुशील कुमार पाण्डेय का गिरवी रखा 362.6 ग्राम सोना जो उसी सोने मे बैंक से ऋण लिया था, ग्राहक की बिना जानकारी के उनके अनुपस्थिती में उस सोने को तत्कालीन शाखा प्रबंधक सोमेश जी एवं पूर्व शाखा प्रबंधक कमलनयन मिश्रा व्दारा फर्जी तरीके से पूर्व शाखा प्रबंधक कमलनयन मिश्रा हिमांशू मिश्रा हेमन्त, विकाश तिवारी के नाम रखकर इनके नाम से बैंक शाखा से लोन ले लिया गया तथा ग्राहक का सोना इनके नाम होने से फर्जी तरीके से वापस कर देने का रिकार्ड भी बैंक शाखा प्रबंधको व्दारा तैयार किया गया था जिस पर थाना अमहिया में अपराध क्रमाक 269/22 धारा 420,409,467,468,471,120बी,109 ताहि अपराध पंजीबध्द किया गया।

विवेचना के दौरान मामले में आरोपी शाखा प्रबंधक सोमेश जी पिता गोपालन गोपी उम्र 35 वर्ष निवासी कन्नाकारा मेलेतीन कल्लिमकडाऊ कोल्लम केरल को लखनऊ उप्र से गिरफ्तार कर न्यायालय से 2 दिन की रिमाण्ड ली गई जिसकी रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल किया गया है। बताया गया कि इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी दीपक तिवारी, सउनि प्रेमशंकर व्दिवेदी, प्रआर श्यामलाल पाठक, आर विवेक सिंह की मुख्य भूमिका रही है।

Exit mobile version