गंभीर रुप से घायल हुये 13 लोगों को किया गया रेफर, रात 1 बजे जिले की नईगढी तहसील में हुआ हादसा
तेज खबर 24 रीवा।
दशहरे की खुशियों के दौरान रीवा में उस वक्त मातम छा गया जब देवी प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रहा टै्रक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के वक्त टै्रक्टर में तकरीबन 40 लोग सवार थे जिनमें से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुये लोगों की संख्या 22 बताई गई है जिनमें से 13 को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य का उपचार नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही कराया जा रहा है।
हादसा रात तकरीबन 1 बजे नईगढ़ी तसहील के ग्राम पथरौड़ा गांव के समीप मुख्य मार्ग पर हुआ है। हादसे का कारण ट्रैक्टर चालक की लापरवाही बनी है जो शराब के नशे में होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और शवों का पीएम कराया जा रहा है। घटना के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक जिले के मउगंज थाना क्षेत्र बमुरिहा गांव के विश्वकर्मा, कुशवाहा एवं पटेल परिवार की महिलाएं, बच्चे व पुरुष लगभग 40 लोग ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर मूर्ति विसर्जन करने नईगढ़ी स्थित अष्टभुजा धाम के पास देवलहा नदी गए हुये थे। रात तकरीबन 1 बजे मूर्ति विसर्जन करने के बाद जब सभी उसी ट्रैक्टर से लौटने लगे तभी पथरौड़ा गांव के समीप अचानक से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे के दौरान घायलों मची चीखपुकार को सुन आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और सूचना पुलिस को दी गई। देर रात हुये इस हादसे की खबर लगते ही नईगढ़ी थाना प्रभारी मिथलेश यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंची। इधर मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे, एसडीएम ओपी द्विवेदी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित पूरा अमला मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य करते हुये टै्रक्टर ट्राली के नीचे दबे हुये लोगों को बाहर निकाला और सभी को नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
चालक की जगह ट्रैक्टर मालिक कर रहा था ड्राइविंग
बताया गया कि विसर्जन करने के लिये जाते समय ट्रैक्टर का चालक ड्राइविंग कर रहा था लेकिन लौटते वक्त चालक को हटाकर टै्रक्टर का मालिक खुद ट्रैक्टर चलाने लगा। ट्रैक्टर में सवार लोगों की मांने तो ट्रैक्टर के मालिक ने शराब पी रखी थी जिसने चालक की जगह खुद ट्रैक्टर की स्टेयरिंग सम्भाल ली लेकिन नशे के होने के कारण ट्रैक्टर मालिक ने नियंत्रण खो दिया और टै्रक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
इनकी हुई मौत
पुलिस के मुताबिक दुर्गा विसर्जन कर वापस लौटते समय हुये हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 1 घायल ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया है। हादसे में मृतकों की पहचान राजेश कुशवाहा पिता वंशपति कुशवाहा, अश्वनी पटेल पिता भोला प्रसाद पटेल व रामूजगन पिता रामवतार शामिल है।
ये हुये घायल
हादसे में घायल हुये लोगों में शकुंतला 40 वर्ष, मिठाईलाल साहू 60 वर्ष, शिववति कुशवाहा, अयूष विश्वकर्मा, दुरसिया, राजौआ, मोहित, राजमन कुशवाहा, कल्लू, रजऊ कुशवाहा, राजेन्द्र, गीता, आरती कुशवाहा, रज्जन पटेल, लखन, मनीष शुक्ला, ब्रिजमोहन, गायत्री, रजनीश पटेल, पंकज, रज्जन, राम प्रकाश शामिल है।