Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सेना के जवान से जहरखुरानी : रीवा के पंजाबी ढाबे में अचेत मिला जवान, छुट्टियों में लद्दाख से घर लौटते समय हुआ जहर खुरानी का शिकार, गायब मिला सामान…

फोर व्हीलर वाहन में सवार लोगों ने जवान को जहरखुरानी का शिकार बनाकर की लूट, वाहन में 2 पुरुष व 1 महिला थी सवार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में सेना के जवान के साथ जहरखुरानी का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात लोगों ने जवान को बेहोशी की दवा खिलाकर उसका सारा सामान लूट लिया। जवान को रीवा प्रयागराज हाइवे स्थित पंजाबी ढाबे के समीप अचेत हालत में पाया गया है जिसे उपचार के लिये गंगेव सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में दाखिल कराया गया।

बताया जा रहा है कि सेना के जवान को फोर व्हीलर वाहन में सवार लोग ढावे के समीप अचेत हालत में फेंक गए जिसे देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है। फिलहाल पुलिस जवान के सही ढंग से होश में आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही घटना की सही जानकारी स्पष्ट हो सकेगी।


पुलिस की शुरुआती जांच में जो जानकारी प्र्राप्त हुई है उसके मुताबिक पीड़ित जवान शहडोल का रहने वाला है जो लद्दाख से छुट्टियां पर अपने घर जा रहा था लेकिन वह रास्ते में ही जहरखुरानी का शिकार हो गया। माना जा रहा हे कि अज्ञात आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसका सारा सामान लूटकर फरार हो गए। दरअसल यह पूरी घटना रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में संचालित पंजाबी ढावे के समीप की है जहां सेना के जवान को अज्ञात फोर व्हीलर वाहन सवार आरोपियों ने नशीला पदार्थ खिलाकर जवान के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है।


पुलिस से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक फोर व्हीलर वाहन में दो पुरुष और एक महिला सवार थे जो प्रयागराज में जवान से मिले और उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोशी हालत में पंजाबी ढाबा के समीप फेंक कर फरार हो गए। बताया गया है कि लद्दाख सीमा पर ड्यूटी पर तैनात जवान अपने घर शहडोल के लिए रवाना हुआ था जो घर पहुंचने से पहले रास्ते में ही जहर खुरानी का शिकार हो गया। अचेत अवस्था में हालत में मिले जवान को देखकर ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दी जहां मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने पीड़ित सैनिक को उपचार के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

Exit mobile version