Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में GANGRAPE के बाद अब 10वीं की छात्रा से RAPE: स्कूल जाते वक्त आरोपी ने रास्ते से अगवा कर किया दुष्कर्म

छात्रा की शिकायत के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी ने दी थी घर वालों को जान से मारने की धमकी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिला इन दिनों रेप और गैंगरेप की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में दुर्गा पंडाल से लौटते वक्त महिला के साथ हुये गैंगरेप का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि शुक्रवार को एक बार फिर घर से स्कूल जा रही कक्षा दसवीं की छात्रा के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है।
आरोपी ने अकेली छात्रा को डराते धमकाते हुये उसे सूनसान जगह पर ले गया और दुष्कर्म करने लगा तभी छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों की नजर उन पड़ी जिन्हें देख आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित छात्रा ने स्कूल में पहुंचकर शिक्षकों और घर में परिजनों से आपबीती सुनाई जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर मामले को जांच में लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर पूंछताछ कर रही है।


दो छोटी बहनों के साथ थी छात्रा
दरअसल घटना शुक्रवार की दोपहर जिले के मउगंज थाना क्षेत्र की है। हासिल जानकारी के मुताबिक कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा रोजाना की तरह शुक्रवार को अपने स्कूल जा रही थी। उसके साथ दो छोटी बहनें भी थी जो आगे निकल गई थी और छात्रा पीछे रह गई जिस दौरान आरोपी उसे रास्ते में ही मिल गया।


आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर डराया
छात्रा जैसे ही तालाब के किनारे पहुंची तभी वहां पहले से मौजूद आरोपी शिवम निवासी लटियार थाना मऊगंज मिल गया। आरोपी ने छात्रा सहित उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर उसे डराया धमकाया और सूनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना के दौरान स्थानीय लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो शोर मचाया जिन्हें देखते ही आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।


परीक्षा के कारण छात्रा घर की वजाय पहुंची स्कूल
दुष्कर्म की घटना शिकार हुई पीड़ित छात्रा घटना के बाद घर जाने की वजाय स्कूल पहुंच गई। बताया गया कि त्रैमासिक परीक्षा होने के कारण छात्रा ने स्कूल जाना उचित समझा जहां उसने घटना की जानकारी अपने शिक्षकों को भी जिसके बाद शाम को घर पहुंचने के बाद छात्रा ने परिजनों को भी आपबीती सुनाई और आक्रोशित परिजनों ने मऊगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे ने जानकारी देते हुये बताया कि दुष्कर्म की शिकायत लेकर परिजनों के साथ थाना पहुंची छात्रा के महिला पुलिस अधिकारी के सामने बयान दर्ज कराए गए है। छात्रा के बताएनुसार घटना स्थल का भी मुआयना किया गया। मामले में आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है जिससे घटना के संबंध में पूंछताछ की जा रही है।

Exit mobile version