50 से ज्यादा लोग थे बस में सवार, हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुःख, राज्य सरकार ने की आर्थिक मदद व घायलों का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा
तेज खबर 24 महाराष्ट्र।
महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार की सुबह हुये भीषण हादसे से पूरे प्रदेश में हडकंप मच गया है। यात्रियों से खचाखच भरी हुई बस की ट्रक से टक्कर होते ही बस में आग भडक उठी। महज कुछ मिनटों के अंदर पूरी बस जलकर खाक गई जिस दौरान बस में सवार 11 यात्रियों के जिंदा जलने से मौत हो गई है जबकि खिड़की से कूदकर जान बचाने तकरीबन 38 यात्री घायल हुये है जिनमें से कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। महाराष्ट्र में हुये इस भीषण हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुःख जताया है। उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकां के परिजनों को आर्थिक मदद के साथ घायलों का सारा खर्च सरकार द्वारा उठाने की घोषणा की गई है।
दरअसल हादसा शनिवार की सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिंतामणि टेवल्स की बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी। बस जैसे ही नासिक औरंगाबाद रूट के नंदूरनाका के पास पहुंची तभी अचानक से आयशर टक व बस के बीच टक्कर हो गई। हालाकि घटना के दौरान कोई भी प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं था। लेकिन घटना स्थल की परिस्थितियों के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि भीषण टक्कर की वजह से टक के डीजल टैंक में ब्लास्ट हुआ और डीजल के जलते छीटे बस में पडने से आग भडक गई। हालाकि बस में आग लगने के कारणों की अधिक्रत पुष्टि नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आंगे वाले हिस्से में आग भड़क उठी जो देखते ही देखते पूरी बस को अपनी आगोश में ले लिया। बस में आग लगने से यात्रियों के बीच चीखपुकार मच गई और कई यात्रियों नें खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई जबकि 11 लोग बस के अंदर ही जिंदा जल गए, जिनमें बस का चालक व अधिकांश बच्चे है। हादसे में कुल 38 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है जिसके चलते अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुये घायलों का उपचार सरकार की ओर से मुफ्त में कराने की घोषणा की गई है। सीएम शिंदे ने हादसे में मरने वाले यात्रियों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रुप में 5 5 लाख देने की घोषणा की है और बस हादसे की जांच के निर्देश भी दिए है।