Site iconSite icon Tezkhabar24.com

CM के रिएक्शन पर REWA पुलिस का एक्शन : एक साथ 50 से अधिक ढाबों और 12 रेस्टारेंट व अहातों में पड़ी रेड…

रेस्टोरेंट में हुक्का गुड़गुड़ाते मिले लोग, ढाबों में चल रही थी शराबखोरी, अहातों में अपराधी बैठकर छलका रहे थे जाम
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार की दोपहर हुई बैठक में दिए गए रिएक्शन के बाद शाम होते ही पुलिस का एक्शन देखने को मिला। दरअसल बैठक में मुख्यमंत्री ने नशे के अवैध कारोबार, शराब की अवैध बिक्री और हुक्का लाउंज को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। सीएम के इस निर्देश का असर महज चंद घटों के बाद ही रीवा में देखने को मिला।

एसपी नवनीत भसीन ने जिलेभर की पुलिस को अलर्ट कर एक साथ कार्यवाही के निर्देश दिए जिस दौरान पुलिस ने एक साथ तकरीबन 50 ढाबों सहित 12 रेस्टोरेंट व अहातों में रेड मारी और 50 से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया है। इधर शहर के नामी रेस्टोरेंट टी3 में अनाधिकृत रुप से लोग हुक्का गुड़गुड़ाते मिले। पुलिस ने रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाने वाले रेस्टोरेंट के मालिक संदीप कुमार गुप्ता के विरुद्ध सिंगरेट एवं तम्बाखू उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है और रेस्टोरेंट से तीन हुक्का जप्त किया गया।

कार्यवाही के संबंध में बताया गया कि एसपी नवनीत भसीन ने शनिवार की रात 9.30 बजे अचानक एक साथ सभी थाना प्रभारियों को अपने.अपने क्षेत्र में आहातो व ढाबों सहित अन्य स्थानों पर दबिश देने के निर्देश दिए थे। शहर के सभी थानों के साथ मऊगंज, हनुमना, मनगवां में पुलिस ने हांका अभियान भी चलाया। ढाबो में शराब खोरी कर रहे युवक पुलिस को देखते ही बोतल फेंक कर भाग निकले। रेड के दौरान पुलिस ने शराब पी रहे युवकों की तलाशी ली और उनके अपराधिक रिकॉर्ड भी चेक कराएं। पुलिस ने आहातो में बैठकर शराब पी रहे लोगों को बड़ी संख्या में पकड़कर थाने लाई जिनमें से कुछ आपराधिक प्रवत्ति के लोग शामिल है।

पुलिस का मानना है कि आहातो में अक्सर अपराधिक प्रवृति के लोग बैठते हैं जो नशाखोरी के बाद देर रात अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। फिलहाल कार्यवाही के दौरान विभिन्न स्थानों में नियम विरुद्ध नशाखोरी करने के लगभग दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस की इस सख्ती के बाद अब अपराधियो में हलचल पैदा हो गई है। इधर शहर के बीच स्थित एक हाई प्रोफाइल रेस्टारेंट टी3 में पुलिस ने रेड के दौरान लोगों को हुक्का पीते पाया है। शहर की समान थाना पुलिस ने नियमविरुद्ध तरीके से रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाने पर रेस्टोरेंट मालिक के विरुद्ध प्रकरण रजिस्टर्ड किया है।

Exit mobile version