Site iconSite icon Tezkhabar24.com

…जब हेलमेट लगाकर ठेले में सब्जी बेंचने निकला युवक, बोला चालान से बचने लगा रखा है हेलमेट…

हेलमेट लगाकर ठेला चलाते युवक का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस की चेकिंग देख युवक ने लगाया था हेलमेट
तेज खबर 24 सीधी।
प्रदेशभर में इन दिनों हेलमेट को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान का असर अब सामने आने लगा है। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हेलमेट चेकिंग के डर से ठेले में सब्जी बेंचने वाला शख्स भी हेलमेट लगाकर ठेला चलाते नजर आया है। हेलमेट लगाकर ठेले में सब्जी बेंचने वाले इस शख्स का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है जो वायरल वीडियो में खुद बता रहा है कि उसने हेलमेट चेकिंग के डर से एक व्यक्ति से मांगकर पहना है।

हांलाकि यह तस्वीर हेलमेट के प्रति जागरुकता की कमी का उदाहरण है चूंकि इस शख्स को यह तक नहीं मालूम कि हेलमेट क्यों लगाया जाता है उसे सिर्फ इतना पता है कि हेलमेट नहीं लगाया तो पुलिस चालान काट देंगी। हांलाकि ट्रैफिक पुलिस के ही अधिकारी ने इस सब्जी व्यापारी को समझाइस दी और बताया कि हेलमेट किसे पहनना है और इसे पहनना क्यों जरुरी है। फिलहाल हेलमेट लगाकर ठेले में सब्जी बेंचने का यह वीडियो हंसी का विषय बना हुआ है।


दरअसल यह नजारा उस वक्त देखने को मिला जब सीधी जिले की पुलिस शहरी क्षेत्र में हेलमेट ना लगाने वाले टू व्हीलर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस जब सड़क के बीच चेकिंग कर रही थी तभी वहां से हेलमेट लगाकर एक शख्स ठेले में सब्जी लेकर निकला। पुलिस नें जब इस शख्स से पूंछा कि उसने हेलमेट क्यों लगाकर रखा है तो उसने बताया कि बिना हेलमेट पुलिस किसी को जाने नहीं देती और हेलमेट ना लगाने पर उसका चालान कट जाता।

पहले तो पुलिस उसकी बातों पर हंसती रही जिसके बाद उसे समझाइस दी और बताया कि हेलमेट बाइक चलाने वालों के लिये अनिवार्य है ना कि ठेला चलाने वालों के लिये। पुलिस ने जब उससे पूंछा कि हेलमेट क्यों लगाया जाता है तो उसे यह तक नहीं मालूम था कि हेलमेट होने वाले हादसे के दौरान जीवन की रक्षा करता है। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस ने उसे हेलमेट के प्रति जागरुक किया और फिर उसे जाने दिया। बता दें कि हेलमेट का हास्यप्रद नजारा वीडियो के जरिए सोशल मीडिया तेजी के साथ वायरल हो रहा है जो हंसी का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version