Site iconSite icon Tezkhabar24.com

टैंक में लाश मिलने से मचा हड़कंप : रीवा में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की कालोनी में देखी गई लाश, मृतक की नहीं हुई पहचान…

जिस कालोनी में मिली लाश वहां रहे है सीमेंट कंपनी के मजदूर व कर्मचारी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की कालोनी में बने टैंक में आज सुबह लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पानी से भरे टैंक में तैरती हुई लाश देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जहां पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया है। मृतक कौन है और उसकी मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बताया जा रहा है कि सीमेंट कंपनी की जिस कालोनी में यह अज्ञात लाश मिली है वहां कंपनी में ही काम करने वाले मजदूर व कर्मचारी रहते है। पुलिस ने फिलहाल शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और शव की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।


दरअसल मामला चोरहटा थाने की नौबस्ता चौकी क्षेत्र स्थित अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी का है। बताया गया कि सीमेंट कंपनी परिसर में स्थित विकास कॉलोनी में मजदूर वर्ग के लोग रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, और यही बने एसटीपी टैंक में अज्ञात व्यक्ति की लाश को आज सुबह पानी में तैरता हुआ देखा गया है। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद नौबस्ता चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि अज्ञात व्यक्ति की लाश पानी के ऊपर है।

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास का निरीक्षण करने के उपरांत शव को टैंक से बाहर निकलवाया है और उसकी शिनाख्त करने के प्रयास में जुट गई है। हांलाकि पुलिस को मौके पर ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे मृतक की पहचान की जा सके फिलहाल मृतक कौन है और उसकी मौत कैसे व किन परिस्थितियों में हुई यह अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिये अस्पताल ले जाया गया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

Exit mobile version