रीवा : पुरानी रंजिश में 2 बच्चों को मारी गोली, 12 साल की बच्ची सहित 6 साल का मासूम घायल…
सेमरिया थाना के खारा गांव में हुई घटना, संजय गांधी अस्पताल में चल रहा घायलों का उपचार…
…………………….
रविवार को जहां पूरा देश स्वतंऋता दिवस का जश्न मना रहा था तो वहीं रीवा के सेमरिया में सरहंगो ने एक ही परिवार के दो बच्चों को गोली मारकर घायल कर दिया,
सरहंगो द्वारा चलाई गई गोली लगने से 12 साल की बच्ची सहित 6 साल का मासूम बच्चा घायल हुआ है
घायलों को सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से रीवा रेफर किया गया है, जहां संजय गांधी अस्पताल में दोनो का उपचार किया जा रहा है
घटना कल शाम 6 बजे सेमरिया के खारा गांव की है जहां पुरानी रंजिश में एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों को गोली मारकर धायल कर दिया गया है
घटना को लेकर ग्राम खारा सेमरिया निवासी विपिन सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि रविवार की सुबह गांव के कुछ आदिवासी परिवार के लोगों से उसके छोटे भाई का विवाद हुआ था जिसके बाद देर शाम उनके बच्चों को गोली मार दी गई
बताया गया कि घटना के वक्त विपिन अपने खेत पर था तभी अचानक से गोली चलने की आवाज आई और उसने जब घर जाकर देखा तो उसकी 12 साल की बच्ची सुनीता व 6 साल का भतीजा निहाल गोली लगने से घायल थे
घटना के बाद घायल हुये दोनों बच्चों को आनन फानन में सेमरिया स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है
बताया गया कि बच्ची के जांच में गोली लगी है तो वही बच्चा हाथ में गोली लगने से घायल हुआ है
मामले में परिजनों ने राकेश आदिवासी पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे है जिसकी शिकायत सेमरिया थाने में दर्ज करा दी गई है