Site iconSite icon Tezkhabar24.com

ACTION ON DRUGS IN REWA : शहर कोतवाल ने पकड़ी 9 लाख से अधिक कीमती नशीली सिरप, दिल्ली से ट्रांसपोर्ट के जरिए मंगाई जा रही थी नशीली सीरप…

पूर्व में सील किए गए मेडिकल दुकान के संचालक ने मंगाई थी नशे खेप, पुलिस ने दुकान संचालक को किया गिरफ्तार
शहर में घूम घूमकर नशे की बिक्री कर रहे बोलेरों सवार तस्कर को भी पुलिस ने पकड़ा, दो भाई मिलकर कर रहे नशीली सीरप की बिक्री


तेज खबर 24 रीवा। अयाज खान अज्जू


प्रदेशभर की तर्ज पर रीवा में चलाए जा रहे नशे के अभियान में रीवा पुलिस ने शराब व नशीली सीरप के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को अंजाम दिया है। रीवा जिले में अपराधियों और अवैध कारोबारियों के लिये दहशत का पर्याय कहे जाने वाले शहर कोतवाल ने नशीली कफ सीरप के अवैध करोबार का बड़ा भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट की मदद से तस्करी कर मंगाई गई नशे की बड़ी खेप को पकड़ा जिसकी कीमत मार्केट वैल्यू के हिसाब से 9 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है। बताया गया कि नशे की यह खेप मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा दिल्ली से मंगाई गई थी। पुलिस ने फिलहाल मेडिकल दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रांसपोर्ट के जरिए मंगाई गई नशे की इस खेप के संबंध में अन्य जानकारियां जुटाने का प्रयास कर रही है।

दरअसल यह कार्यवाही एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर शहर की कोतवाली पुलिस ने की है। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह परिहार ने जानकारी देते हुये बताया कि लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि ट्रांसपोर्ट के जरिए नशे की खेप मंगाई जा रही है। इस खेप को पकड़ने के लिये पुलिस ने सुबह तकरीबन 4 बजे से रैकी शुरु की और सुबह जैसे ही ट्रांसपोर्ट में यह खेप पहुंची तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस को मौके से कुल 40 पेटी नशीली कफ सीरप की खेप मिली है जिसकी बिल्टी गोविंदगढ़ में कृष्णा मेडिकल स्टोर नाम से संचालित दुकान के संचालक के नाम थी। पुलिस ने नशे की खेप को जप्त कर बिना समय गवाएं दुकान संचालक रावेन्द्र कृष्ण यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए मेडिकल दुकान संचालक पर पूर्व से 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज है जिसमें एनडीपीएस एक्ट सहित औषधि नियंत्रण अधिनियम, मारपीट, छेड़खानी व चोरी शामिल है। पूर्व में आरोपी की दुकान को भी सील किया जा चुका है और उस पर जिला बदर की भी कार्यवाही की जा चुकी है।

चंद घंटे के भीतर दूसरी कार्यवाही, फेरी लगाकर नशीली सीरप बेंच रहा युवक गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ महज चंद घंटों के भीतर दूसरी कार्यवाही को भी अंजाम दिया है। पुलिस ने बोलेरों में नशीली सीरप लेकर घूम घूमकर बिक्री करने वाले एक आरोपी को पकड़ा है जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस को बोलेरों वाहन की तलाशी के दौरान 30 शीशी नशीली सीरप के साथ 38 हजार रुपए भी जप्त किए है।
थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि आरोपी थाना क्षेत्र में घूंम घंमकर नशीली कफ सीरप की बिक्री कर रहे थे जिसकी सूचना प्राप्त होते ही आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। बताया गया कि कार्यवाही के दौरान आरोपी राज सिंह व उसका भाई मनोज सिंह पुलिस को देख भागने का प्रयास कर रहे थे तभी उनका वाहन कीचड़ में फंस गया जिस दौरान राज वाहन से कूदकर मौके से भाग खड़ा हुआ जबकि वाहन चला रहे उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version