Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में पटाखा व्यापारी के 3 ठिकानों में GST का छापा : रातभर चली कार्यवाही, एक करोड़ से अधिक की कर चोरी का अनुमान

बिना बिल के पटाखा बिक्री की शिकायत पर हुई कार्यवाही, प्रदेश के कई जिलों में भी पटाखा दुकानों में पड़ा छापा
तेज खबर 24 रीवा।
प्रदेश के कई जिलों में पटाखा व्यापारियों के ठिकानों में हुई छापामार कार्यवाही के बाद जीएसटी की टीम ने रीवा में भी दबिश दी है। गुरुवार को रीवा के पटाखा व्यापारी के तीन ठिकानों पर जीएसटी की टीम ने एक साथ छापा मारा। बताया जाता है कि बिना बिल के पटाखों की बिक्री किए जाने की शिकायत मिलने के बाद जीएसटी की टीम जिले के कई जिलों में एक साथ छापेमारी कार्रवाई की है।


गुरुवार को रीवा के पटाखा व्यापारी कुलदीप गुप्ता के घोघर स्थित केजी ट्रेडर्स दुकान के साथ.साथ उनके आवास और गोदाम में यह कार्रवाई की गई। देर रात तक चली इस कार्रवाई में टीम ने खरीदी और बिक्री से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला है। हालांकि अब तक पटाखा व्यापारी द्वारा की गई कर चोरी का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि तकरीबन एक करोड़ की कर चोरी की गई है।


गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में पटाखा व्यापारियों द्वारा बिना बिल के ही पटाखों की बिक्री की जा रही थी जिसकी शिकायत मिलने के बाद प्रदेश के कई जिलो में छापेमारी करते हुए जीएसटी की टीम ने रीवा में भी दबिश दी।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात तक चली इस कार्रवाई के दौरान टीम नें स्टॉक और दस्तावेजों का मिलान किया है यह कार्रवाई पटाखा व्यापारी के घोघर स्थित घर व दुकान के साथ.साथ मैदानी के गोदाम में हुई जहां पटाखों के स्टॉक और बिल का मिलान किया गया है। जीएसटी विभाग के अधिकारियों की मांने तो मुख्यालय के निर्देश पर आतिशबाजी की दुकानों पर कार्यवाही की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यालय को बिना बिल के पटाखों की बिक्री किए जाने की सूचना पर कार्यवाही की जा रही है जिनके दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। लेकिन कितनी कर चोरी हुई है इसका खुलासा कार्यवाही पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Exit mobile version