Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के जवान का चंडीगढ़ में निधन : राजकीय सम्मान के साथ रीवा में दी गई अंतिम विदाई…

रीवा के जवान का चंडीगढ़ में निधन : राजकीय सम्मान के साथ रीवा में दी गई अंतिम विदाई…
तीन दिन पूर्व रीवा से मेडिकल छुटटी काटकर डयूटी पर लौटा था जवान…
……………………

रीवा जिले के जनेह थाना अंतर्गत ग्राम बौना कोठार के रहने वाले सेना के जवान का निधन हो गया है।
जवान के निधन की सूचना के बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आसपास का क्षेत्र उमड़ पड़ा।

यहां मौजूद हर युवा सैनिक के निधन को देश के लिए शहीद होना बताते हुए नीलेश साहू जिंदा बाद के नारे लगाए। फिर सेना के अधिकारियों ने राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ आर्नर देते हुए अंतिम विदाई दी। इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया है।

इस दौरान त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी सहित जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय थल सेना में पदस्थ नीलेश साहू ग्राम बौना कोठार थाना जनेह जिला रीवा का हार्डअटैक से निधन हो गया।
परिजनों की मानें तो नीलेश साहू 12 अगस्त को गांव से चंढ़ीगढ़ स्थित अपने आर्मी सेंटर के लिए रवाना हुआ था। वहां 13 अगस्त को चंढ़ीगढ़ पहुंचने के बाद अपने ड्यूटी सेंटर में आमद दी।

इसी बीच उसको हार्डअटैक आया।
आनन फानन में साथी जवान अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान नीलेश साहू का निधन हो गया।
घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए 14 अगस्त को सेना के जवान पार्थिव शरीर को लेकर रवाना हुए। जो 15 अगस्त को सीधे गृह ग्राम पहुंचकर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करा दिया।

Exit mobile version