प्रापर्टी डीलर की हत्या के तीसरे दिन भी नहीं हुआ शव का पीएम, अस्पताल में भारी भीड़ मौजूद…
आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन, पुलिस को ठहरा रहे घटना का जिम्मेदार…
……………………..
रीवा में प्रापटी डीलर की हुई हत्या के आज तीसरे दिन भी शव का पीएम नहीं हो सका है
यहां प्रापटी डीलर की हुई हत्या के बाद से परिजन आरोपियों के गिरफतारी की मांग पर अडे थे जो आज तीसरे दिन भी अपनी मांग पर अडे है
प्रिजना इस घटना में आरोपियो को नामजद कर उन्हें गिरफतार करने की मांग कर रहे है
उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह शव का पीएम नहीं कराएगे
दरअसल शनिवार की रात शहर के अमहिया थाना क्षेऋ में रोहिणी सिंह पटेल नाम के प्रापटी डीलर की अज्ञात लोगो ने हत्या कर दी थी
मामले में परिजनों ने आरोपियों के गिरफतारी के बाद ही पीएम कराने की बात कही थी जिसके बाद से आज तीसरे दिन भी ना तो आरोपियों की गिरफतारी हुई और ना ही शव का पीएम कराया गया है
परिजनों ने प्रापटी डीलर की हत्या में कुछ नामजद लोगों पर संदेह जाहिर किया है, उनका कहना है कि जिन पर संदेह जाहिर किया जा रहा है उनके खिलाफ साक्ष्य भी है
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पूर्व में 5 मार्च को इन संदिग्धों के खिलाफ भी थाने में शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है
आपको बता दें कि हत्या के आज तीसरे दिन भी परिजन आरोपियों के गिरफतारी की मांग पर अडे है, जिसके चलते शव का पीएम अब तक नहीं कराया जा सका है
अस्पताल में परिजन सहित समाज के लोगों की भारी भीड है जहां मौजूद पुलिस उन्हें समझाइस देने का प्रयास कर रही है