छात्रा के परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, हादसे के बाद समय पर नहीं ले जाया गया अस्पताल
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर के एक निजी छात्रावास में हुये हादसे के दौरान छात्रा की मौत हो गई। हादसा रविवार की शाम कैपिटल इन्फो लाइन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड छात्रावास में हुआ जहां कंक्रीट पिलर का ऊपरी हिस्सा ढहने से चपेट में आई छात्रा की मौत हो गई। बताया गया कि छात्रा यहां रहकर कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा की मौत पर परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये छात्रा की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
घटना के संबंध में इंस्टिट्यूट संचालक ने बताया कि सिरमौर के नादा उमरी गांव के निवासी अंजली कुशवाहा उनके छात्रावास में रहकर कंप्यूटर की पढ़ाई कर रही थी। कल दोपहर छात्रा छत पर कपड़ा निकालने गई थी उसी समय पिलर उसके ऊपर गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई है।
घटनास्थल को देखकर पता चलता है कि कंक्रीट पिलर के ऊपर छड़ को ढकने के लिए ईटों से जुड़ाई की गई थी जो मामूली झटके से ढह गया। पिलर की चपेट में आने के कारण अंजली कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां कुछ देर चले इलाज के दौरान अंजलि ने दम तोड़ दिया।
वही अंजलि के परिजनों ने छात्रावास प्रवंधन पर लापरवाही के गम्भीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि पिलर पूर्व से कमजोर था लेकिन प्रवंधन द्वारा ध्यान नही दिया गया। छात्रा को घायल अवस्था मे छत पर ही काफी देर तक पड़ा रहने दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुये परिजनों के बयान दर्ज किये और मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लेते हुये शव का पीएम कराया है।