Site iconSite icon Tezkhabar24.com

लाइव वीडियो : खेत बना जंग का मैदान, दो पक्षों में चले लाठी डंडे, घर में लगा दी आग…

https://youtu.be/k33JHLvWZEI
……………………..
सिंगरौली जिले में दो गुटों के बीच हुई मारपीट का एक लाइव वीडियो सामने आया है
यह वीडियो एक खेत में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का है जिसमें लाठी डंडे से लैस लोगों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की है
यह वीडियो जंग के मैदान से कम नहीं है जहां दर्जनों लोग एक दूसरे के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर रहे है
इतना ही नहं इस घटना में मारपीट करने वाले एक गुट ने दूसरे गुट के घर को आग के हवाले कर भी दिया
दरअसल यह पूरा मामला सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेऋ का है जहां ग्राम सहुर निवासी सीताशरण साहू का परिवार अपनी पैत्रक संपत्ति की जमीन पर टैक्टर से जुताई कर रहा था तभी दूसरे गुट के लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया
इस घटना में दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनो गुटां के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसा रहे है जिनमें कुछ महिलाए भी शामिल है
घटना में एक पक्ष से कई लोग घायल भी हुई है जिसमें एक घर को आग के भी हवाले कर दिया गया
फिलहाल पीडित पक्ष ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

Exit mobile version