नदी में डूबने वाले म्रत बच्चों की उम्र 13 से 15 साल, मुख्यमंत्री ने बच्चों की मौत पर जताया दुःख…
तेज खबर 24 कटनी।
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सोमवार को बेहद ही हृदय विदारक घटना हुई। इस घटना में 5 घरों के चिराग बुझ गए। घटना कटनी नदी के गर्रा घाट पर हुई, जहां बर्थडे पार्टी मनाने गए पांच नाबालिग बच्चे नदी में समा गए।इलाके में हुए इस हादसे के बाद एक और जहां बच्चे की जन्मदिन की खुशियां मातम में तब्दील हो गई तो वहीं एक साथ पांच बच्चों की मौत की खबर से पूरे इलाके में सनाका खिंचा हुआ है। घटना के बाद से एसडीआरएफ व पुलिस की टीम द्वारा रात भर की गई तलाश के बाद सभी पांचों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। इधर कटनी में हुए इस हादसे में 5 बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुःख जताया है।
जानकारी के मुताबिक कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवराखुर्द गांव में 5 बच्चे सोमवार को जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए कटनी नदी के गर्रा घाट पहुंचे थे। बताया गया कि सभी बच्चे यहां नदी में नहाते समय एक-एक कर गहरे पानी में डूब गए। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब बच्चे देर शाम तक वापस घर नहीं लौटे जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने जब नदी के घाट पर जाकर देखा तो बच्चों के कपड़े रखे हुए थे। पुलिस ने मौके पर एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया और रात भर बच्चों की तलाश की गई जहां रात तक तीन बच्चों के शवों को निकाला जा चुका था तो वहीं आज सुबह दो और बच्चों के शव बाहर निकाले गए हैं। पुलिस ने सभी पांचों बच्चों के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
इन बच्चों की डूबने से हुई मौत
पुलिस के मुताबिक मृत हुए बच्चों में महपाल सिंह पिता बृजमोहन सिंह उम्र 15 वर्ष, साहिल पिता शिवचरण चक्रवर्ती उम्र 15 वर्ष, सूर्या पिता सोनेलाल विश्वकर्मा उम्र 15 वर्ष, आयुष पिता कमलेश विश्वकर्मा उम्र 13 वर्ष, अनुज पिता मनोज सोनी उम्र 13 वर्ष शामिल है। बताया गया कि इन पांचों बच्चों में से आयुष का सोमवार को जन्मदिन था और आयुष अपने सभी साथियों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने घर से निकला हुआ था इसी बीच वह नदी में नहाते समय वह हादसे का शिकार हो गए।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुःख
कटनी में हुए पांच बच्चों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कटनी नदी के गर्रा घाट में डूबने से मासूम बच्चों के असमय निधन से हृदय अपार पीड़ा से भरा हुआ है। दुख की इस घड़ी में मैं शोकाकुल परिवारों के साथ हूं, ईश्वर से दिवंगत दिव्य आत्माओं को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।