Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में फिर चला मामा शिवराज का बुल्डोजर : दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के घरों को किया गया जमींदोज…

उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश के रीवा में करते थे गांजे की तस्करी, आरोपियों पर दर्ज है गांजा तस्करी के कई मामले…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में मामा शिवराज का बुलडोजर एक बार फिर अवैध कारोबारियों के अवैध निर्माण पर चला है। यह कार्रवाई रीवा जिले के दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के विरुद्ध की गई। जिला कलेक्टर के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने तस्करों के अवैध निर्माण को चिन्हिंत करने के बाद उसे जमींदोज कर दिया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, उनके द्वारा किए जाने वाले अवैध कारोबार से कमाए गए पैसों से किए गए अवैध निर्माणों को जमींदोज कर उनकी कमर तोड़ दी जाए। सीएम की इस मंशा पर प्रदेश भर के नशा कारोबारियों के साथ साथ बहन और बेटियों की अस्मत लूटने वाले दरिंदों के खिलाफ ऑपरेशन से नस्तेनाबूद चलाया जा रहा है जिसका असर आज एक बार फिर रीवा में देखने को मिला है।


दरअसल यह कार्रवाई जिले के तराई अंचल स्थित त्योथर तहसील के जनेह थाना क्षेत्र में की गई है। कार्रवाई के संबंध में त्योंथर एसडीओपी समरजीत सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौखड़ा निवासी शिवम सिंह व अनिल सिंह नाम के दो तस्कर अंतरराज्यीय गिरोह बनाकर गांजा तस्करी का कारोबार संचालित कर रहे थे। आरोपियों द्वारा लगातार उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से गांजे की खेप लाकर मध्य प्रदेश के रीवा जिले में तस्करी की जा रही थी।आरोपियों के विरुद्ध जिले में गांजा तस्करी के कई अपराध पूर्व से ही दर्ज है।

बताया गया कि आरोपियों ने इस कारोबार को अंजाम देकर कमाई गई अवैध कमाई से इलाके में अवैध रूप से घर का निर्माण करा रखा था। जिला कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर त्योथर एसडीएम पीके सिंह व एसडीओपी समरजीत सिंह ने आरोपियों के अवैध निर्माण को चिन्हिंत कराया और उस अवैध निर्माण को आज जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान त्योथर एसडीएम व एसडीओपी के साथ-साथ जनेह थाना प्रभारी अनुराग अवस्थी, चाकघाट थाना प्रभारी अभिषेक पटेल, सोहागी थाना प्रभारी ओपी तिवारी, गढ़ी चौकी प्रभारी राहुल सोनकर सहित पुलिस और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा है।

Exit mobile version