Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा के इन स्थानों पर लगेगी महाराजा मार्तण्ड सिंह और श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा, महापौर नें किया स्थल निरीक्षण…

प्रतिमा स्थापित करने की स्वीक्रृति के बाद महापौर ने दिए कार्ययोजना जल्द तैयार करने के निर्देश…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापित करने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने मेयर इन काउंसिल के सदस्यों और अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। शहर के चोरहटा बाईपास पर महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव और एसएएफ चौराहा पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापित की जाने की स्वीकृति दी गई है।

मंगलवार को महापौर अजय मिश्रा बाबा ने प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर दोनों ही स्थलों का निरीक्षण किया। सबसे पहले महापौर चोरहटा बायपास पहुंचे जहां सेल्फी प्वाइंट के बगल में स्थल निरीक्षण किया और तय किया कि किस स्वरूप में प्रतिमा की स्थापना होनी है। इसके साथ ही कहा कि प्रतिमा के चारों तरफ रोटरी बनाई जाएगी।

इसके बाद महापौर द्वारा एसएएफ चौराहा पुलिस पेट्रोल पंप के समीप चौराहे का भी निरीक्षण किया गया। यहां श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापित किए जाने की तैयारी है। अधिकारियों ने कहा कि दोनों प्रतिमाओं की स्थापना का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य धनेंद्र सिंह बघेल, स्वतंत्र शर्मा, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री एसके गर्ग, राजेश मिश्रा, बीएस बुंदेला, व कांग्रेस नेता अमित चतुर्वेदी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version