Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में शमशान घाट पर कब्जा : दलित महिला के शव का अंतिम संस्कार रोका तो सड़क पर रख दी लाश…

रीवा में शमशान घाट पर कब्जा : दलित महिला के शव का अंतिम संस्कार रोका तो सड़क पर रख दी लाश…
शमशान घाट को निजी भूमि बता अंतिम संस्कार से रोका, रीवा मझियार रोड पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम…
…………………

रीवा में शमशान घाट को लेकर एक बार फिर लोग सडक पर उतर आए है
यहां शमशान घाट पर कब्जा होने के बाद उसे निजी भूमि बताकर दलित महिला के शव का अंतिम संस्कार रोक दिया गया है

आक्रोशित लोगों ने शव को सडक पर रखकर चक्काजाम कर दिया है और प्रशासन से शमशान घाट की मांग कर रहे है

मामला रीवा शहर से सटे सगरा थाना के हरिहरपुर गांव का है जहां आज सुबह दलित महिला के शव को शमशान घाट जाने से ही रोक दिया गया

बताया जा रहा है जिस जगह पर शमशान घाट है उसे निजी भूमि बताकर कब्जा कर लिया गया है और अब वहां जाने से रोका जा रहा है

आज सुबह जब हरिहरपुर में दलित समाज की बुजुर्ग महिला की मौत के बाद जब शव को अंतिम संस्कार के लिये ले जाया जा रहा था तभी भू स्वामियों ने उसे रास्ते में ही रोककर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया

स्थानीय लोगों द्वारा शमशन को निजी भूमि बताकर अंतिम संस्कार से रोके जाने पर दलित परिवार के लोग आक्रोशित हो गए और शव को सडक पर रखकर चक्काजाम कर दिया

यहां दलित समाज के लोग रीवा मझियार रोड पर चक्काजाम करते हुये प्रशासन से शमशान घाट की मांग कर रहे है

हालाकि चक्काजाम पर बैठे ग्रामीणों के पास अब तक प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा है जिनका इंतजार किया जा रहा है…

Exit mobile version