Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA BUS ACCIDENT में 15 की मौत 40 यात्री घायल, हैदराबाद से यूपी जा रही थी बस

ब्रेक फेल होने की आशंका, हादसे में चालक और परिचालक की हुई मौत…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के सोहागी पहाड़ में शुक्रवार की रात एक बार फिर यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई।इस हादसे के दौरान बस में सवार 15 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 40 यात्री घायल बताए गए हैं। हादसा रात तकरीबन 11:00 बजे प्रयागराज नेशनल हाईवे पर स्थित सोहागी पहाड़ में उस वक्त हुआ जब बस पहाड़ के ढलान पर थी तभी बस के आगे जा रहे गिट्टी लोड एक ट्रेलर से जा टकराई है। बस की रफ्तार काफी तेज होने के कारण आधा हिस्सा ट्रेडर में जा घुसा है जिससे बस में सवार यात्री बस के अंदर ही फंस गए। घटना के बाद इलाके में मची अफरा-तफरी के बीच त्योंथर एसडीओपी सहित आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सभी फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया है। अब तक 15 यात्रियों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है जबकि 40 यात्री घायल बताए गए हैं।जिनका उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है।


बताया जा रहा है कि हैदराबाद से यात्री बस सवारी लेकर लखनऊ जा रही थी। रात तकरीबन 11:00 बजे जैसे ही बस सोहागी पहाड़ उतर रही थी तभी आगे जा रहा गिट्टी से लोड ट्रक अचानक से धीमा हो गया इस दौरान बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार बस ट्रेलर में जा घुसी। अचानक हुए इस हादसे के दौरान ट्रेलर में लोड गिट्टी से बस के अंदर सवार लोग दब गए। घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया सूचना मिलते ही एसडीओपी समरजीत सिंह सहित आसपास के आधा दर्जनभर से अधिक थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाया गया और तत्काल रेस्कयू शुरू कर अंदर फंसे हुए यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है।

हादसे को लेकर रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया है कि हादसे में अब तक 15 यात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि 40 यात्री घायल है और उन सभी घायल यात्रियों का उपचार निशुल्क रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है। बताया गया कि जिन यात्रियों को मामूली चोटें आई उनका प्राथमिक उपचार कराया जा चुका है और उन्हें उनके घर भेजने की तैयारी की जा रही है।

सीएम शिवराज ने यूपी सीएम से बात कर दी हादसे की जानकारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात रीवा जिले में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने आज सुबह ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की और उन्हें इस हादसे से अवगत कराया। मुख्यमंत्री चौहान ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि देर रात यह सड़क हादसा हुआ, घटना की जानकारी मिलते ही रीवा जिले के कलेक्टर एसपी सहित बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जिला प्रशासन ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन किया।


हादसे में जिन यात्रियों की मृत्यु हुई है उनके पार्थिव शरीर अभी त्योथर में रखे हुए है, मध्यप्रदेश शासन द्वारा उन्हें ससम्मान प्रयागराज पहुंचाया जायेगा । इसके साथ ही जो व्यक्ति जो सुरक्षित हैं या कम।घायल है उन्हें फर्स्ट एड दे करके रात को ही दो बसों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचाया गया है । ऐसे यात्री जो गंभीर रूप से घायल है उनका इलाज रीवा मेडिकल कॉलेज में निशुल्क किया जा रहा है । रीवा जिला प्रशासन इलाज सहित घायलों एवं मृतकों के परिवाजनों के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर रहा है।

Exit mobile version