Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में 2 बच्चों को गोली मारने की घटना निकली फार्जी : कट्टा साफ करते समय बच्चों के पिता के हाथ से चली थी गोली…

रीवा में 2 बच्चों को गोली मारने की घटना निकली फार्जी : कट्टा साफ करते समय बच्चों के पिता के हाथ से चली थी गोली…
रंजिश भुनाने रची गई थी मनगढ़ंत कहानी, पुलिस ने फर्जी रिपोर्ट करने वालों पर दर्ज की एफआईआर…
…………………….

https://youtu.be/jj_UIi1B-F0


रीवा के सेमरिया में एक ही परिवार के 2 बच्चों को गोली मारने की घटना पूरी तरह से फर्जी साबित हुई है
यहां देसी कटटा साफ करते समय बच्चों के पिता के हाथों ही गोली चली और वह बच्चों को जा लगी
हालाकि इस घटना को छिपाते हुये बच्चों के परिजनों ने मनगढंत कहानी बनाकर रंजिश भुनाने दूसरे व्यक्ति पर सारा आरोप मढ डाला
पुलिस ने मामला फर्जी पाए जाने पर शिकायतकर्ता के विरूद्ध ही अवैध तरीके से देसी कटटा रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है
दरअसल घटना रीवा के सेमरिया स्थित ग्राम खैरा की है जहां एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है
बच्चों के परिजनों ने रंजिश के चलते गांव के एक व्यक्ति पर गोली मारने का आरोप लगाया था
पुलिस ने जब इस मामले की पडताल शुरू की तो शुरूआती जांच में ही मामला संदेहास्पद लगा और फिर पूछताछ में फर्जी मामले की परत खुलने लगी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि बच्चों को रंजिशन गोली मारने की घटना फर्जी है और जिस पर गोली चलाने का आरोप है व बेबुनियाद है
बताया गया कि बच्चे गोली लगने से ही घायल हुये है लेकिन उन्हें गोली किसी उनके ही पिता विवेक सिंह के हाथों कटटे से चली थी जिसे विवेक सिंह साफ कर रहा था तभी गलती से टिगर दब गया और गोली के छर्रे बच्चों के शरीर पर जा धंसे
घर में अचानक से हुई इस घटना के बाद विपिन सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यें ने मनगढंत कहानी रचते हुये अपने विरोधी को फंसाने के लिये उस पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुये थाने में शिकायत कर डाली
आरोप था कि रंजिश के चलते राजेश सहित अन्य लोगों ने बच्चों को गोली मारी है
फिलहाल पुलिस की जांच में यह पूरा मामला फर्जी साबित हुआ है और पुलिस ने जिस कटटे से गोली चली थी उसे जप्त कर लिया है और अवैध रूप से कटटा रखने के आरोप में विवेक सिंह सहित उसके भाईं के विरूद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज लिया है
आपको बता दें कि गोली 12 साल की बच्ची व 6 साल के मासूम बच्चे को लगी थी जिन्हें उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां अब उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है

Exit mobile version